Breaking News

ओमेगा दरभंगा का जलवा बरकरार, 5 बच्चों ने NEET में मारी बाजी

दरभंगा से पत्रकार राजू सिंह की रिपोर्ट : दरभंगा के मिर्जापुर स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर ने अपना जलवा बरकरार रखा है। ओमेगा के 5 छात्र छात्राओं ने NEET 2020 में सफलता हासिल कर संस्थान को एक बार फिर गौरवान्वित किया है।

नीट 2020 के रिजल्ट में ओमेगा स्टडी सेंटर दरभंगा के बच्चों ने दिखाया अपना जलवा साथ ही संपूर्ण बिहार में Result Ratio के आधार पर नंबर वन रिजल्ट के साथ ओमेगा ने बरकरार रखी अपनी श्रेष्ठता l ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा कोचिंग संस्थान से 5 बच्चों का चयन किया गया है।

सफल छात्रा

दरभंगा शहर के मिर्जापुर स्थित यह प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान प्रत्येक वर्ष आईआईटी जेईई एवं नीट के बेहतर रिजल्ट के लिए जानी जाती है और अब इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संस्थान ने नीट 2020 के रिजल्ट में वो करिश्मा कर दिखाया है जो सामान्यतः अविश्वसनीय प्रतीत होता है।

खुशी

संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने प्रेस वार्ता में अपने सभी सफल छात्र छात्राओं के साथ यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि संस्थान के बच्चों ने अपने श्रेणी में ओमेगा स्टडी सेंटर दरभंगा नीट 2020 रिजल्ट एक बार फिर Result Ratio के आधार पर पूरे बिहार में सर्वश्रेष्ठ रहा l इस रिजल्ट के पीछे हमारे सभी बच्चों के कठिन परिश्रम के साथ-साथ विद्वान शिक्षक गण विशेष रुप से शशि सर, मनीष सर, रुपेश सर, अंबरीश सर और सभी अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान हैl ओमेगा परिवार की ओर से आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामना एवं धन्यवाद l साथ ही श्री ठाकुर ने इस पूरे सफलता का श्रेय विद्वान शिक्षक गणों के साथ श्री सुमित कुमार चौबे जी को दीया जो संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं साथ ही साथ रैंकर बिल्डिंग के मेंटर भी हैं।

omega

बताते चलें की रैंकर बिल्डिंग के सारे बच्चों ने बेहतरीन ऐतिहासिक रिजल्ट दिया है जिसमें अदिति- AICR- 6148 (प्राप्तांक- 618), प्रिया कुमारी- AICR- 4770 (प्राप्तांक- 618), प्रीति सिन्हा- AICR- 5196 (प्राप्तांक- 615), श्रेया निधि- AICR- 2345 (प्राप्तांक- 598) एवं कुमार अनुज- AICR- 10353 (प्राप्तांक- 589) हासिल कर नीट 2020 के रिजल्ट में अपने संस्थान का पूरे राज्य में श्रेष्ठता सिद्ध किया है।

संस्थान के चेयरमैन ने बताया कि इस बड़ी सफलता के पीछे संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे जी का अथक मेहनत है एवं संस्थान के सभी शिक्षकगण का पूर्णत: समर्पित एवं संकल्पित योगदान है विशेष रुप से संस्थान के शिक्षक शशि सर, मनीष पाठक सर, रुपेश सर और अंबरीश सर, मनोहर सर(MPK) का विशेष योगदान है संस्थान के एमडी ने बताया की नीट 2020 में इस तरह का रिजल्ट देना किसी भी संस्थान के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है परंतु संस्थान के पास विशेष शिक्षकों की टीम एवं काफी मेहनती बच्चे हैं जिनके बदौलत यह सब संभव हो पाया है साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से इस परीक्षा को लेकर पूरी योजना बनाई गई थी वह पूर्णत: सफल हुई जिसमें रेगुलर क्लास, ऑनलाइन टेस्ट, रेगुलर डाउट क्लास एवं फोकस्ड सेल्फ स्टडी ने बच्चों को इतने बड़े परीक्षा में सफलता के लिए पूर्णत: तैयार किया।

advertisement

अंत में श्री ठाकुर ने बताया कि अब गांव के बच्चे भी मेडिकल कॉलेज जा सकते हैं यह संस्थान के बच्चों ने साबित कर दिखाया है एवं मिथिलांचल के अभिभावकों को विशेष रूप से धन्यवाद जिन्होंने संस्थान पर अपना भरोसा कायम रखा है साथ ही संस्थान आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बेहतर रिजल्ट को लेकर भी काफी उत्साहित है एवं आगे और बेहतर रिजल्ट के लिए सदैव कृतसंकल्पित हैं ।

Check Also

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि …

बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर …

दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज

  देखें वीडियो भी…      सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। बीजेपी लहेरियासराय …

Trending Videos