दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस को देश प्रेम दिवस के रूप में मनाया गया। आयोजन में जिलाधिकारी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनके बाद वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं समाहरणालय के कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जिलाधिकारी ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के महत्त्वपूर्ण योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि नेताजी के द्वारा आजाद हिन्द फौज के रूप में जिस सशस्त्र क्राँति का नेतृत्व किया गया। उसने अँग्रेजी हुकूमत को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद उन्हें शीघ्र ही भारत को स्वतंत्र घोषित करना पड़ा।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता मोबिन अली अंसारी, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत निवारण राजीव रंजन प्रभाकर, अपर समाहर्त्ता विभागीय जांच बिरेन्द्र प्रसाद, वरीय उप समाहर्त्ता अनिल झा, वरीय उप समाहर्त्ता उमाकान्त पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. डी.के. मिश्र, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग-सह-जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी रवि शंकर तिवारी तथा समाहरणालय के सभी कर्मियों ने नेताजी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।