थाना अध्यक्ष रमेश चंद्र ने वाहन चालको को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए किया प्रेरित
प्रमोद राही (नगराम/लखनऊ) :: सोमवार को एसएसपी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में नगराम थाना अध्यक्ष रमेश चंद्र ने मय फोर्स के साथ मिलकर नगराम कस्बे में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान वाहन चालको को रोककर उनके चालान किए गए वाहन चेकिंग के दौरान तेरह ई चालान वा एक मैनुअल चालान किया गया
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
थाना अध्यक्ष रमेश चंद्र ने सभी दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित किया वहीं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर चलने के लिए कहा गया इस दौरान नगराम थाना अध्यक्ष सहित उपनिरीक्षक राजेश यादव व महिला कांस्टेबल के साथ पूरा स्टाफ मौजूद था।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)