Breaking News

बिहार :: राष्ट्रीय युवा सांसद महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा (विजय सिन्हा) : राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने राष्ट्रीय युवा सांसद महोत्सव कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीति में सुभाषचंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे युवा नेता नहीं हैं, जो अपने होश और जोश से युवा वर्ग के मन में एक नई क्रांति का संचार कर सके। वे स्थानीय मारवाड़ी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राष्ट्रीय युवा सांसद महोत्सव में भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति में आज वृद्ध लोगों का ही बोल-बाला है। चंद गिने-चुने युवा हीं राजनीति में है। जिसके कारण राजनीति का माहौल बिगड़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि युवाओं को सम्प्रदायवाद की राजनीति से अलग हटकर अपनी सोंच का दायरा बढ़ाना होगा। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं और देश का विकास उन्हीं के ऊपर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि युवा जिस दिशा में जाएंगे, देश भी उसी दिशा में जाएगा। उन्होंने कहा कि आज सभी क्षेत्रों में युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी है। देश के राजनीति में भी युवा महती भूमिका निभा रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. श्यामचंद्र गुप्त ने कहा कि आज युवाओं को सिर्फ टारगेटेड ओरियंटेड बना दिया गया है। माता-पिता भी नहीं चाहते कि उनके संतान अपने कार्यों के अलावे समाज व देश के सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर रविन्द्र मोहन, डॉ. अवधेश प्रसाद यादव ने भी अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन मुकेश कुमार झा ने की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. टुनटुन झा, डॉ. आर.एन. चौरसिया, डॉ. कन्हैयाजी झा, डॉ. नरेन्द्र कुमार यादव, डॉ. प्रभाकर सिंह आदि शामिल थे।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos