Breaking News

बिहार :: केएसडीएसयू में ज्योतिष के सरलीकरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन

दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग में अयनांश विषय पर आयोजित कार्यशाला का शनिवार को उद्घाटन करने के बाद कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने कहा कि ज्योतिष में ढेर सारे गूढ़ विषय हैं। 

जिसे इस कार्यशाला के माध्यम से सरलीकरण कर जन जन तक पहुंचाया जा सकता है। इससे एक तो आमजनों को सीधा लाभ मिलेगा और समाज में जो कुछ भ्रांतियां विद्यमान हैं। वे भी सारी की सारी दूर हो जाएंगी। उक्त जानकारी देते हुए जनसम्पर्क पदाधिकारी निशिकांत प्रसाद सिंह ने बताया कि आज की कार्यशाला के आधार पुरुष राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित पूर्व कुलपति ज्योतिषाचार्य डॉ. रामचन्द्र झा ने कहा कि अयनांश का ज्योतिष के क्षेत्र में काफी महत्व है। उन्होंने इस विषय पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मतों को बताया। साथ ही उन्होंने इसे सरल गणित के माध्यम से भी भरसक समझने का प्रयास किया। वहीं दूसरी ओर डीन ज्योतिषाचार्य डॉ. शिवकांत झा ने अयनांश के महत्व पर प्रकाश डाला।

बाद में विभागाध्यक्ष डॉ. हरेंद्र किशोर झा के साथ डीन डॉ. झा ने प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र बांटा। डॉ. वरुण कुमार झा के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. विकास ने किया। कार्यशाला में डॉ. कुणाल कुमार झा, डॉ. दिलीप कुमार झा, डॉ. पुरेन्द्र वारीक, डॉ. दयानाथ झा, डॉ. रामनिहोरा राय, डॉ. मीना कुमारी समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Check Also

144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …

छात्राओं का सर्वाईकल कैंसर से बचाव के लिए HPV Vaccine का टीकाकरण आज से

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अन्तर्गत दरभंगा जिला …

हल्ला बोल :: ऐतिहासिक गामी पोखर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एकजुट हुए समाज के लोग, बोले – तालाब बचाओ…

  देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। वार्ड 43 स्थित …

Trending Videos