डेस्क : दरभंगा जिला में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों, कामगारों का लगातार आगमन हो रहा हैं. इन लोंगो को प्रखंड मुख्यालय में क्वारंटीन किया जा रहा हैं. इसमें कोई स्किल्ड तो कोई सेमि स्किल्ड वर्कर हैं. कुछ लोग सामान्य श्रेणी के हैं. जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रवासी कामगारों एवं अन्य लोंगो के स्किल की मैपिंग कराई जा रही हैं. इनलोगो के हुनर का उपयोग करने हेतु कार्य योजना बनाई जाएगी.
आज एक्स्ट्रा क़रिकुलर एक्टिविटी के तहत
मध्य विद्यालय धोबवलिया, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड क्वारंटीन केन्द्र के प्रभारी द्वारा प्रवासी मजदूरों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता क़राया गया जिसमें कई लोंगो ने उम्दा आर्ट का प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में पंकज कुमार ने अव्वल स्थान प्राप्त किये । प्रखंड क्वारंटीन केंद्रों के नोडल पदाधिकारी एवं केन्द्र प्रभारी द्वारा सभी कला मर्मज्ञों का हौसला अाफ़ज़ाई किया गया.