डेस्क : पंचायत आम निर्वाचन -2021 को लेकर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज की अध्यक्षता में 01:00 बजे अपराह्न में बेनीपुर एवं 03:00 बजे अपराह्न में अलीनगर प्रखण्ड मुख्यालय में पंचायत निर्वाचन से संबंधित कार्यों की तैयारी की समीक्षा बैठक की गयी।

- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बेनीपुर एवं अलीनगर के साथ-साथ सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखण्ड स्तरीय सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कोषांगों के गठन की स्थिति, निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी की नियुक्ति, नामांकन के संबंध में

सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं नामांकन कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी को प्रशिक्षण की स्थिति, प्रपत्र -9 की तैयारी हेतु हिन्दी के जानकार शिक्षक को नामांकन कोषांग में प्रतिनियुक्त किये जाने की स्थिति, मतपेटिका के तैयारी की स्थिति, प्रपत्र -01 में मतदान केन्द्र के सूची की तैयारी की स्थिति, डिस्पैच सेंटर का चयन एवं डिस्पैच सेंटर पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, मतपेटिका की मरम्मति एवं इससे संबंधित प्रतिवेदन जिला को भेजने की स्थिति, मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्र, भवन संबंधी प्रतिवेदन जिला को भेजने की स्थिति,

मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन एवं उस पर न्यूनतम बुनियादी सुविधा के उपलब्धता की स्थिति, नामांकन कोषांग में आई.टी. के दक्ष कर्मियों के प्रतिनियुक्ति की स्थिति, नामांकन स्थल पर पर्याप्त बैरिकेडिंग, सी.सी.टी.वी., वीडियोग्राफी, सुरक्षाबल, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, नामांकन में लगने वाले कागजातों का बैनर के माध्यम से नामांकन स्थल के बाहर प्रचार-प्रसार, अधिसूचना जारी होते ही प्रपत्र-5 जिला मुख्यालय को प्रेषित किया जाना, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु सभी आवश्यक पूर्व तैयारी, सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर सूचीबद्ध करना, मतपेटिका की तैयारी सुनिश्चित करना एवं इसे मतदान दल को हस्तगत कराने की पूर्व तैयारी,

मतपत्र प्राप्ति के उपरांत मतपत्र के विखंडीकरण हेतु कर्मी की प्रतिनियुक्ति, मतपत्र के मुद्रण हेतु दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, मतदान दल/गश्तीदल हेतु मतदान केन्द्रों की मार्ग तालिका, पी.सी.सी.पी. हेतु मतदान केन्द्रों का संबंधन एवं उसकी सूची तैयार करना, पी.सी.सी.पी. को ई.वी.एम./मतपत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री हस्तगत कराने हेतु कर्मी की प्रतिनियुक्ति, मतदान के उपरांत पोल्ड ई.वी.एम.संग्रह/मतपेटिका संग्रह स्थल पर कर्मी की प्रतिनियुक्ति, मतगणना में निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी के पटल पर दक्ष एवं योग्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करना, मतगणना के उपरांत मतगणना से संबंधित डाटा को सुरक्षित रखना एवं ई.वी.एम./मतपेटिका को अगले चरण के संबंधित प्रखंड को सुपुर्द करना से संबंधित स्थिति को लेकर समीक्षा की गयी।