Breaking News

चौथे बजट में भी जनता को धोखा ही मिला, सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं : अखिलेश

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने चौथे बजट में भी जनता को धोखा ही दिया। रोजगार देने के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है। अकेले शिक्षा विभाग में दो लाख से ज्यादा पद खाली हैं लेकिन उन्हें भरा नहीं जा सका। विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार का चौथा बजट है, यह एक तरह से आखिरी बजट होता है क्योंकि पांचवां बजट चुनावी मान लिया जाता है। सपा के शासनकाल में एक्सप्रेस-वे निर्माण, तेज विकास, मेट्रो और लैपटॉप से यूपी के बारे में अच्छी धारणा बनी थी, आज गोली व बोली यूपी की पहचान बनने लगी है। किसी भी सरकार में प्राथमिकता के काम पहले होते हैं। इस कारण ने गंगा सफाई को अपनी प्राथमिकता बताई थी।


चौथा बजट पेश करते हुए भी सरकार यह नहीं बता पा रही है कि गंगा कितनी साफ हुई? नाले आज भी गंगा में गिर रहे हैं। ऐसे में गंगा कैसे साफ हो सकती है? उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती है, हकीकत यह है कि किसान की आय एक प्रतिशत भी नहीं बढ़ी। 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 22 करोड़ पौधे लगवाए थे। आज वह बता नहीं पा रही है कि ये पेड़ कहां फल दे रहे हैं? स्मार्ट सिटी बनाने का दावा लगातार किया जा रहा है लेकिन यह नहीं बता रहे हैं कि किसको स्मार्ट सिटी बना दिया? पुलिस में सुधार के लिए भी बड़े दावे किए गए लेकिन यह नहीं बता रहे हैं कि कितने नए पुलिस थाने, कितनी पुलिस लाइंस बनाई और पुलिस के लिए कितनी नई गाड़ियां खरींदीं? उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, मेट्रो व निवेश के लिए एमओयू के बारे में सरकार के दावों को भी खारिज किया। एक सवाल पर उन्होंने घोषणा की कि सपा की सरकार बनी तो मेट्रो का पॉलीटेक्निक चौराहे से बाराबंकी तक विस्तार किया जाएगा।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …