ज्ञान सिंह (लखनऊ) :: नगर निगम सीमा के अंतर्गत प्रतिबंध होने के बावजूद अवैध डेयरी संचालित हो रही है।जबकि उच्चन्यालय का स्पष्ट निर्देश हैं कि नगर निगम की सीमा के अंदर भैंस डेयरी (भैसों के तबेले) संचालित नही हो सकते है।बताया जाता है कि जब भी न्यायालय इस ओर अपना रुख करता है तो नगर निगम द्वारा उक्त अवैध डेरियों के मालिको को नोटिस थमा कर धन उगाही का काम किया जाताहै नगर निगम जोन 6 के न्यू हैदरगंज द्वितीय वार्ड 16 बुद्धेशवर विहार, सुन्दर पुरम ,पाल कालोनी व न्यू हैदरगंज तृतीय वार्ड 11 के पिंकसिटी ,गंगाविहार, पिकसिटी फेस 2 के रिहायशी इलाकों में अवैध डेयरी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
इस इलाके में अवैध डेयरी होने के कारण यहां पर पशुओं की गंदगी से नालियां से पानी की निकासी बंद हो गई हैं। नालियों में गोबर भर गया है जिससे इन नालियों की सफाई करने में भी काफी परेशानी होती है। साथ ही इलाके के लोगों को गोबर की गदंगी से बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। लोगों की शिकायत के बावजूद नगर निगम ने अभी तक इन अवैध डेयरी संचालको के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की है। जिसके कारण इस इलाके के लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है।
न्यू हैदरगंज तृतीय के स्थानीय नागरिकों पप्पू, राज, संगीता, राजेश, संदीप और विनीता ने बताया कि काफी कोशिकों के बाद इस क्षेत्र में अभी नाली भी बनी थी, जिसका ढाल सही से न बनने के कारण भी इसका सारा पानी एवं गंदगी हैदर कैनाल की तरफ बहने की बजाय बनी हुई नई नाली में ही इकट्ठा होता जा रहा है। इसके कारण एक तरफ जहां गंदा पानी, कूड़ा-करकट एवं डेरी के भैसों का गोबर आदि के जमा होने के कारण बीमारी फैलने की आंशका बढ़ती जा रही वही न्यू हैदरगंज द्वितीय वार्ड के कप्तान सिंह , संतराम,अनिल रस्तोगी,हरिनाथ अजय गुप्ता ,सत्यपाल तिवारी, रामविलास, नेहा, ने कहा कि लगातार नगर निगम के अधिकारीयो को लिखित शिकायतो के बाद कोई कार्यवाही नही हो रही हैं कुछ कहने पर अवैध डेरि संचालक मार पीट पर उतर आते हैं दूसरी ओर इससे निकलने वाली दुर्गन्ध से मोहल्ले वाले को काफी परेशानी हो रही है।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)