Breaking News

नादरगंज बिजली घर की कार्यशैली से सरोजनी नगर की जनता त्रस्त

मुकेश कुमार (लखनऊ) :: जहां एक ओर मोदी एवं योगी सरकार जनहित में बिजली विभाग को और अधिक कर्मठ एवं इसके कार्यों को जनहित में सुविधाजनक बनाने में लगी हुई है वहीं नादरगंज बिजली घर के आला अधिकारी जनता में अपनी कार्यशैली से क्षेत्र में चर्चा में बनें हुएं हैं। यहां के कर्मचारी भ्रष्टाचार में पुरी तरह से लिप्त हैं। ये कर्मचारी क्षेत्र में नियमों को दरकिनार करते हुए बांस, बल्ली व पेड़ों के सहारे सालों से कनेक्शन देते चले आ रहे हैं। जिसका नतीजा क्षेत्र में हर तरफ तारों का मकड़जाल दिखाई देता है।ये तारों के जखीरे आये दिन दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। क्षेत्रीय स्थिति तो इतनी बदतर हो गई है कि अगर एक भी कॉलोनी का सर्वे  किया जाए तो लगभग 20 से 25 जगहों पर बांस बल्ली व पेड़ों के सहारे ही कनेक्शन दिखाई देंगे। इस बिजली घर के अंतर्गत आने वाली कालोनियों में आजाद नगर, तपोवन नगर,बदाली खेड़ा, रुस्तम बिहार,अवध विहार सभी का हाल लगभग एक सा ही है। जरुरत है इन अधिकारियों से पुछताछ करने और जिम्मेदारी तय करने की। ये अधिकारी किन परिस्थितियों में किस आधार पर इन क्षेत्रों में नियमों को दरकिनार करते हुए कनेक्शन दे रहे हैं? क्षेत्रीय लोगों से पुछताछ से पता चलता है कि यहां के कर्मचारी कनेक्शन देते समय जनता से मनमाफिक धन उगाही करने के बाद भी एक भी खंम्भा नहीं लगवाते हैं।हमारी टीम ने सोमवार को इस बिजली घर के ठीक पीछे की कालोनी आजाद नगर, तपोवन नगर का दौरा किया तो बीसों जगह से अधिक जगहों पर सड़ी बांस बल्ली के सहारे कनेक्शन पाया जहां  सड़ी-गली बांस बल्लीयों पर तारों का मकड़जाल दिखाई दिया। जो न जाने कब पशुओं सहित आम जनता के लिए भी मौत की वजह बन जाएं। इस बिजली घर के ठीक पीछे अकेले आजाद नगर में ही बिरेंद्र आटा चक्की, किदवई आटा चक्की, सुरेश ट्रैक्टर वाले के घर के पास, महेश के घर के पास, बंधवा तालाब के सहित दर्जनों जगहों पर तारों का मकड़जाल दिखाई दे रहें हैं। जिसे दूर किया जाना अत्यंत आवश्यक है। जनता को भी इस दिशा में कुछ और प्रयास करने की आवश्यकता है जिससे आमजन को इस समस्या से निजात मिल सके।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्सलिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos