दरभंगा : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, द्वारा कोरोना के रोकथाम को लेकर ऑनलाईन बैठक की गयी। उन्होंने जिलावार सभी जिलाधिकारी से उनके जिले में कोविड-19 के लिए इलाज की व्यवस्था, आरटी-पीसीआर, ट्रूनेट एवं एंटीजन टेस्ट के लिए सैम्पल कलेक्शन की व्यवस्था, बेडों की संख्या एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता के संबंध में बिंदुवार जानकारी प्राप्त की।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
उन्होंने सभी जिलाधिकारी को अपने अपने जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए बनाये गए सभी कोविड हेल्थ सेंटर पर बेड की संख्या बढ़ाने तथा जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
दरभंगा जिला के संबंध में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि दरभंगा जिले में वर्तमान में 1216 बेड उपलब्ध हैं, और 400 बेड बढ़ाया जा रहा है। अभी तक 27000 लोगों के सैंपल कलेक्शन कोविड-19 का टेस्ट कराया गया है।
प्रतिदिन 1500 से 1600 लोगों का सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है तथा जांच कराई जा रही है, इसमें भी वृद्धि की जाएगी। ऑनलाईन बैठक में सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, डी.पी.एम (हेल्थ)श्री विशाल कुमार सिंह उपस्थित थे।