दरभंगा : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित वफोकानियाँ एवं मौलवी परीक्षा – 2020 दिनांक 22, 23, 25, 29 जनवरी को दरभंगा शहरी क्षेत्र में 12 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई है। इन सभी परीक्षा केंद्रो पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सदर अनुमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा श्री राकेश कुमार गुप्ता द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दिया गया है।
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
इसके आदेश के तहत सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज के व्यासार्द्ध (परिधि) में शांति भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, आग्नेयास्त्र या अन्य घातक हथियार, विस्फोटक आदि लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।
वहीं 07ः00 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराह्न तक ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग एवं उपयोग भी निषिद्ध किया गया है। परीक्षा केन्द्रों के अन्दर मोबाईल फोन, ब्यूटूथ, वाई-फाई गैजेट, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट, इलेक्ट्रोनिक पेन, पेजर, सेल्युलर फोन, ए.टी.एम. कार्ड, घड़ी एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
यह आदेश परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/आरक्षी एवं सैन्य बल, सरकारी पासधारी, शवयात्रा, धार्मिक जुलूस, शादी-विवाह के कार्यक्रम में शिथिल रहेगा।
परीक्षा केन्द्रों में 01. बी.के.डी. बालक उच्च विद्यालय (जिला स्कूल), दरभंगा 02. रामनन्द मिश्र बालिका उच्च विद्यालय, लहेरियासराय 03. सर्वोदय उच्च विद्यालय, गंगासागर, दरभंगा 04. राज उच्च विद्यालय, दरभंगा 05. सुन्दरपुर उच्च विद्यालय, बेला दरभंगा 06. मदरसा अहमदिया सलफिया, बेलवा गंज दरभंगा 07. एम.ए.आर.एम. महिला बालिका उच्च विद्यालय, दरभंगा 08. मारवाड़ी उच्च विद्यालय, दरभंगा 09. मदरसा हामिदिया, दरभंगा 10. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, दरभंगा 11. शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, लहेरियासराय 12. एच.बी. सोगरा हसन मेमोरियल बालिका उर्दू उच्च विद्यालय, दरभंगा के नाम शामिल है।