Breaking News

सामुदायिक रसोई संचालन में हुए व्यय राशि का शीघ्र करें भुगतान – डीएम डॉ त्यागराजन

दरभंगा : डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्याह्न भोजन योजना), दरभंगा को बाढ़ वर्ष 2019 के अवसर पर जिला में संचालित किये गये सामुदायिक रसोई में हुए व्यय का एक सप्ताह के अन्दर भुगतान करने का निदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सामुदायिक रसोई चलाकर बाढ़ पीड़ितों को पका हुआ खाना खिलाया गया था। सामुदायिक रसोई में उपयोग किया गया खाद्य सामग्री एवं विविध व्यय का भुगतान लंबित है। जिलाधिकारी ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर व्यय राशि का भुगतान करने को कहा है। डी.पी.एम.(एम.डी.एम.) संजय देव कन्हैया ने बताया है कि सामुदायिक रसोई संचालन में कुल व्यय लगभग 07 करोड़ 40 लाख रूपया है। इसमें खाद्यान्न, रसोईया, दस्तावेज, ईंधन आदि पर व्यय शामिल है।

जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार से इस मद में राशि प्राप्त हुई है, जिसे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एम.डी.एम.) को उपावंटित किया गया है। वे बाढ़/आपदा वर्ष 2019 के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये राहत एवं बचाव कार्यों में हुए व्यय की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए घरों एवं मारे गये मवेशियों के लिए आपदा प्रावधानों के तहत निर्धारित समुचित मुआवजा की राशि का शीघ्र भुगतान करने को कहा है।
समीक्षा में कुशेश्वरस्थान के अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 2-3 दिनों में कोषागार से राशि की निकासी कर लाभार्थियों के बीच भुगतान की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी। बहादुरपुर एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी के अंचलाधिकारी ने बताया कि राशि की निकासी करने में तकनीकी दिक्कतें हो रही है। इन अंचलाधिकारियों को आई.टी. सेल से सम्पर्क कर इसका समाधान निकालने को कहा गया। गौड़ाबौराम के अंचलाधिकारी ने बताया कि सत्यापन कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। दो दिनों में राशि की निकासी कर ली जायेगी। हनुमाननगर, तारडीह एवं मनीगाछी के सी.ओ. ने बताया कि एक सप्ताह में भुगतान की कार्रवाई प्रारंभ हो जायेगी। केवटी, सिंहवाड़ा के सी.ओ. ने बताया कि कोषागार में विपत्र भेज दिया गया है। जाले, सदर दरभंगा में गृह क्षति की राशि की निकासी कर ली गई है, भुगतान की कार्रवाई शीघ्र शुरू होगी। अलीनगर के सी.ओ. ने बताया कि लाभार्थियों की सूची अनुश्रवण समिति से स्वीकृत नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने सी.ओ. को अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत कर सूचि को शीघ्र पारित कराने का निदेश दिया है ।
जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को गृह क्षति एवं पशुक्षति के लिए निर्धारित मुआवजे की राशि का भुगतान संबंधित लाभार्थियों को शीघ्र करने का निदेश दिया है।
इस बैठक में आपदा प्रभारी पुष्पेश कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा एवं सभी अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में शामिल हुए।

Check Also

बहेड़ी में दिनदहाड़े बाप बेटे समेत 3 को बुरी तरह पीटकर किया ज़ख़्मी, एक की हालत गंभीर पीएमसीएच रेफर 

दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी पुराने थाने के पास पैसे के लेन-देन को लेकर …

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

Trending Videos