Breaking News

जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया !

vlcsnap-2016-08-04-21h36m08s897दरभंगा। जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा स्थानीय आयकर चैराहा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव शुभम सिंह एंव सुरेन्द्र कुमार ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मिथिला विश्व विधालय प्रभारी मोहन यादव ने कहा कि बिहार सरकार दलित छात्र विरोधी सरकार हैं। जिस तरह नितिश कुमार के द्वारा दलित छात्रों के छात्रवृति में कटौती की गई और इस मांग को लेकर पटना में आंदोलन कर रहे छात्र को नीतीश कुमार के ईसारों पर पुलिस के द्वारा बेरहमी से पिटाय की गई जिस घटना को जन अधिकार छात्र परिषद कमि बदस्ति नहीं करेगी। वहीं जन अधिकार परिषद के विश्व विधालय अध्यक्ष दीपक झा ने कहा की वर्तमान सरकार छात्र विरोधी सरकार हैं, केवल दलित वर्ग के नाम पर अपना राजनिति की रोटी सेक रहे हैं, यह पूर्ण रुप से दलित विरोधी हैं। वहीं अध्यक्षता कर रहे सुरेन्द्र कुमार एंव शुभम सिंह ने कहा कि जब तक छात्रों को छात्रवृति एंव अन्य अधिकार से वंचित रखा जाऐगा तब तक परिषद छात्रहित में सड़क पर लड़ाई लड़ते रहेगे, कार्यक्रम में निम्नलिखित छात्र उपस्थित हुए। ललित राम, सुनिल सहनी, सचिन राम, अभित्याष कुमार, मोहन यादव, सुरेन्द्र कुमार, प्रहलाद कुमार, शुभम सिंह आदि।

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos