Breaking News

जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया !

vlcsnap-2016-08-04-21h36m08s897दरभंगा। जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा स्थानीय आयकर चैराहा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव शुभम सिंह एंव सुरेन्द्र कुमार ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मिथिला विश्व विधालय प्रभारी मोहन यादव ने कहा कि बिहार सरकार दलित छात्र विरोधी सरकार हैं। जिस तरह नितिश कुमार के द्वारा दलित छात्रों के छात्रवृति में कटौती की गई और इस मांग को लेकर पटना में आंदोलन कर रहे छात्र को नीतीश कुमार के ईसारों पर पुलिस के द्वारा बेरहमी से पिटाय की गई जिस घटना को जन अधिकार छात्र परिषद कमि बदस्ति नहीं करेगी। वहीं जन अधिकार परिषद के विश्व विधालय अध्यक्ष दीपक झा ने कहा की वर्तमान सरकार छात्र विरोधी सरकार हैं, केवल दलित वर्ग के नाम पर अपना राजनिति की रोटी सेक रहे हैं, यह पूर्ण रुप से दलित विरोधी हैं। वहीं अध्यक्षता कर रहे सुरेन्द्र कुमार एंव शुभम सिंह ने कहा कि जब तक छात्रों को छात्रवृति एंव अन्य अधिकार से वंचित रखा जाऐगा तब तक परिषद छात्रहित में सड़क पर लड़ाई लड़ते रहेगे, कार्यक्रम में निम्नलिखित छात्र उपस्थित हुए। ललित राम, सुनिल सहनी, सचिन राम, अभित्याष कुमार, मोहन यादव, सुरेन्द्र कुमार, प्रहलाद कुमार, शुभम सिंह आदि।

Check Also

Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …

अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply

दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …

दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …

Trending Videos