Breaking News

पुलवामा अटैक :: शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर देश की हुंकार, एक के बदले दस सिर लाने की पुकार

दरभंगा (विजय सिन्हा) : फ्रेंड्स क्लब की ओर से पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में शांति सह एकता मार्च निकाला गया। लहेरियासराय के आर्य समाज मंदिर परिसर से यह मार्च निकल कर विभिन्न सड़कों से गुजरता हुआ समाहरणालय के गेट पर पहुंचा।

इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने घटना की निंदा की और दोषियों पर कठोरत्तम कारवाई करने की मांग सरकार से की। साथ ही शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष संजीत शांडिल्य, उपाध्यक्ष शिवकुमार झा, सचिव आशीष कुमार झा, उपसचिव विनायक चंद्र सिन्हा, दिगम्बर सिंह आदि शामिल थे।

पुलवामा शहीदों को केएसडीएस में दी गई श्रद्धांजलि

श्रीनगर के पुलवामा में पाकिस्तान परस्त आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को आज कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय परिवार की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा एवं प्रतिकुलपति प्रो. चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह की अगुआई में मुख्यालय परिसर में सभी कर्मियों ने कतारबद्ध होकर वीर अर्द्ध सैनिकों को याद करते हुए पुष्पांजलि दी। 

वहीं आतंकी हमले की निंदा भी की। शहीद जाबांज जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी ने दो मिनट का मौन रखकर सपूतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई। जनसम्पर्क पदाधिकारी निशिकांत प्रसाद सिंह के अनुसार मौके पर एमएलसी व सिंडिकेट सदस्य डॉ. दिलीप कुमार चौधरी समेत पीजी के सभी शिक्षक व पदाधिकारी के अलावा सभी कर्मचारी मौजूद थे।

आज की शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन

जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के प्रति शोक व्यक्त किया गया और आज की शाम शहीद वीर सपूतों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कहा गया कि हम सभी कांग्रेसी एवं आम जनता इस आतंकवादी गतिविधि की घोर निंदा करते हैं और मोदी सरकार से मांग करते है कि शहीदों के परिवार को 2 करोड़ रुपया और एक नौकरी की घोषणा अविलंब करें। 14 फरवरी को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया जाए। सीमा पर कड़ी से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया जाए। पाकिस्तान से हर तरह के रिश्ते खत्म किया जाए ,भारत के उच्चायुक्त को पाकिस्तान से वापस बुलाया जाए एवं पाकिस्तान के उच्चायुक्त को भारत से भगाया जाए । भारत के वीर सपूत शहीदों के साथ हुए कायराना हमला के खिलाफ में पाकिस्तान के खिलाफ अविलंब कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए।

 श्रद्धांजलि सभा को कांग्रेसी महिला नेत्री पूनम झा आजाद, वरीय कांग्रेस नेता डॉ. कमरुल हसन, अब्दुल हादी सिद्दीकी, सेवादल जिला अध्यक्ष डॉ. जमाल हसन, महिला कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष अर्चना देवी, महिला कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष दुर्गा रानी मुखर्जी, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग एहसान सिद्दीकी, अरुण ओझा, केवटी प्रखंड कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष माया शंकर मिश्रा, मो. इकबाल अंसारी, धीरेंद्र मिश्र, मोहन यादव, सेवादल जिला महासचिव एजाज खान, राशिद खान, उषा चौधरी, अरविंद नाथ चौधरी, तबस्सुम परवीन, शकीला खातून शाहिना बेगम, जारा खान, दानिश खान, हनुमान निराले, मो. तमन्ना, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग खुसरूल हसन सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

बिना देर किये आंतकवादियों के समूल को नष्ट करें सरकार : डॉ. रहमतुल्लाह

स्थानीय मिल्लत महाविद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ. मो. रहमतुल्लाह की अध्यक्षता में पुलवामा की घटना को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. मो. रहमतुल्लाह ने कहा कि हमारा महाविद्यालय परिवार उस आतंकी हमले की घोर निंदा करता है। 

भारत सरकार से आज की श्रद्धांजलि सभा अनुरोध करती है कि बिना किसी देर किए हुए शीघ्र ही आतंकियों को समूल कुचले ताकि भविष्य में ऐसी प्रवृत्ति करने का दुस्साहस वे नहीं कर सके। उन्होंने अमर शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद के परिवार के सदस्यों को इस हृदय विदारक पीड़ा को सहने की शक्ति ईश्वर प्रदान करें। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कैंडिल मार्च कर जन अधिकार पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

पुलवामा की घटना को लेकर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की ओर से कैंडिल मार्च निकाला गया और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों पर श्रद्धांजलि दी गई।

 इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. अब्दुस सलाम उर्फ मुन्ना खान ने कहा कि पुलवामा की घटना निंदनीय है। इसके खिलाफ केन्द्र सरकार को मजबूती से कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को पूरी तैयारी करनी चाहिए।

इस मौके पर चुनमुन यादव, खलिकुजमा उर्फ पप्पू, महेश पासवान, इसमाईल अख्तर, नौशाद अहमद, आसमा खातून, अमलेश यादव, पुतुन बिहारी, चंद्रकांत सिंह, मोहन यादव, दीपक झा, तौफिक खान, मो. दिलशाद, सनाउल्लाह खान, सुमन झा, विजय यादव, फैसल रहमान, साई कुमार निरूपम, अविनाश कुमार, विक्की कासिफ, मिनतुल्लाह अंसारी, दस्तगीर अंसारी, संजीव कुमार झा, वैरव यादव, पिंटु खान, तूफैल अहमद, सत्यपालचंद्र, वसीम अकरम, शहीदुल, नूर आलम आदि उपस्थित थे।

Check Also

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

सीएम ममता बनर्जी दें इस्तीफा, बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ गुंडई पर गुस्से से आग-बबूला हुए अशोक नायक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक नायक ने कहा कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *