राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जन समस्याओं का निस्तारण पूरी तत्परता, गम्भीरता व संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। श्री मौर्य सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय-7 कालिदास मार्ग पर जनता दर्शन में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।
केशव प्रसाद मौर्य ने विभिन्न लोगों की समस्याएं उनसे सीधे रू-ब-रू हो सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जन समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किया जाए।
जनता दर्शन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, अवैध अतिक्रमण,भूमि विवाद, आवास आवंटन, सड़क निर्माण कराने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई कराने, मार्गों के पुनर्निर्माण आदि से संबंधइत विभिन्न विभागों के प्रकरण आए। जनता दर्शन में हरदोई ,ललितपुर, सीतापुर ,अयोध्या ,प्रतापगढ़ , प्रयागराज, बस्ती ,सिद्धार्थ नगर, हापुड़ ,कौशांबी ,आदि विभिन्न जिलों से आए लोगों ने अपनी समस्याये रखी।