दरभंगा। जदयू नेता राजेश्वर राणा ने राज्यसभा सांसद सह सदन में संसदीय दल के नेता व जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है।
साथ ही श्री राणा ने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संजय झा को उनके जन्मदिन पर ‘चैंपियन ऑफ मिथिला’ कहकर संबोधित किए हैं।
हमारे बहुचर्चित नेता संजय झा वाकई ‘चैंपियन ऑफ मिथिला’ है क्योंकि उन्होंने मिथिला के चहुंमुखी विकास के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं।
दरभंगा में एयरपोर्ट शुरू करने, मिथिला को बाढ़ मुक्त बनाने, झंझारपुर के अररिया संग्राम में पर्यटन स्थल के रूप में ‘मिथिला हाट’ को विकसित करने समेत कई विकास कार्य किए हैं जो बीते दशकों में मिथिला के लिए कोई नेता नहीं कर पाए।