Breaking News

एनएसयूआई दरभंगा द्वारा राजीव गांधी क्विज प्रतियोगिता आयोजित, विजेता को ₹6000 का मिलेगा स्कॉलरशिप

डेस्क : भारतीय राष्ट्रीय संगठन (NSUI) दरभंगा के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी राजीव गांधी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आइडियल पब्लिक स्कूल कैंपस वार्ड 45 बलभद्रपुर राघेपुरा में किया गया। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा कि एनएसयूआई प्रत्येक वर्ष क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण और शहरी परिवेश के छात्र छात्राओं के लिए करते हैं।

परीक्षा नियंत्रक मुकेश कुमार ने कहा प्रतियोगिता में 6 से 10 तक के 300से अधिक छात्र छात्राओं ने भागीदारी निभाये है। जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा दरभंगा NSUI इस बार प्रतियोगिता में सफल प्रथम स्थान पर आने वाले छात्रो को 1 साल तक प्रतिमाह स्कॉलरशिप के रूप में 500 रुपये सफल छात्रों के खाते में देने का निर्णय लिया है और कप मेडल सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।

जिला महासचिव दीपक कुमार दिपांशु ने कहा कि द्वितीय और तृतीय स्थान में सफल छात्रों को सर्टिफिकेट कप मेडल से सम्मानित किया जायेगा। वर्क कमिटी के जिलाध्यक्ष मो संमिम ने कहा दरभंगा NSUI सफल टॉप टेन छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देने का ऐलान किया है। मीडिया प्रभारी सुमित कुमार ने कहा परीक्षा का परिणाम 10-02-2020 को प्रकाशित कर आगे पुरस्कार शाह सम्मना समारोह का तिथि निर्धारित किया जाएगा। कालीचरण यादव ने कहा दरभंगा NSUI इस साल बिभिन्न प्रखंड में प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया है।

इस अवसर पर उपस्थित राहुल कुमार ब्यूटी कुमारी, राकेश कुमार हनी कुमार गौरी कुमारी रवि कुमार बबली कुमारी चंदन कुमार सोनी कुमारी अंजली कुमारी संध्या कुमारी काजल कुमारी सहित सहित परीक्षक उपस्थित थे

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos