रांची (रांची ब्यूरो) : रांची पुलिस ने राजधानी और आस पास के इलाकों में घटी कई घटनाओं का खुलासा किया है। इन घटनाओं में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट के करीब तीन लाख रूपये नकद समेत चार देसी पिस्तौल और दो बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने लूट की कई घटनाओं में शामिल रहने की बात स्वीकार किया है। एसएसपी रांची कुलदीप द्विवेदी और डीएसपी संदीप गुप्ता 29 जुलाई को मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि 18 जुलाई को रातू में बैंक अधिकारी से दस लाख रूपये लूट की घटना के बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस अफसर आमोद नारायण सिंह और रामनारायण सिंह को शामिल किया गया। इस टीम ने दस दिनों के अंदर लुटेरा गिरोह को पकड़ लूट की राशि बरामद किया। गिरफ्तार अपराधियों में बेंजामिन तिर्की उर्फ़ मोरिस तिर्की, राजेश श्रीवास्तव और नरेंद्र सिंह चौहान शामिल है। इनके पास से चार पिस्तौल और जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अपराधियों ने स्वीकार किया कि सुखदेवनगर और डोरंडा थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।
Check Also
नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
देखें वीडियो भी… सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …
सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …
दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …