रांची (रांची ब्यूरो) : रांची पुलिस ने राजधानी और आस पास के इलाकों में घटी कई घटनाओं का खुलासा किया है। इन घटनाओं में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट के करीब तीन लाख रूपये नकद समेत चार देसी पिस्तौल और दो बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने लूट की कई घटनाओं में शामिल रहने की बात स्वीकार किया है। एसएसपी रांची कुलदीप द्विवेदी और डीएसपी संदीप गुप्ता 29 जुलाई को मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि 18 जुलाई को रातू में बैंक अधिकारी से दस लाख रूपये लूट की घटना के बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस अफसर आमोद नारायण सिंह और रामनारायण सिंह को शामिल किया गया। इस टीम ने दस दिनों के अंदर लुटेरा गिरोह को पकड़ लूट की राशि बरामद किया। गिरफ्तार अपराधियों में बेंजामिन तिर्की उर्फ़ मोरिस तिर्की, राजेश श्रीवास्तव और नरेंद्र सिंह चौहान शामिल है। इनके पास से चार पिस्तौल और जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अपराधियों ने स्वीकार किया कि सुखदेवनगर और डोरंडा थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।
Check Also
टेबल टेनिस प्रतियोगिता का डाइट के इंडोर खेल प्रांगण में भव्य आयोजन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। प्रथम जिला स्तरीय अंतर विद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता …
दरभंगा में फर्जी ADM बन धौंस जमाने के मामले में 04 गिरफ्तार
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या करीब 07 बजे …
पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
दरभंगा। जिले में एम्स के शिलान्यास में जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक …