रांची (ब्यूरो) : आज दिनांक 17/12/2016 को बूटी मंडल आजसू पार्टी के द्वारा कल हुई आर टी सी काॅलेज की छात्रा की निर्ममतापूर्वक हत्या के बिरोध एवं दोषीयों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर बूटी बस्ती से शिवाजी चौक तक कैंडल मार्च एवं बिरोध प्रर्दशन किया गया ।
जिससे बूटी मोड़ के स्थानीय लोगों एवं पूरे रांची वासियो में आक्रोश व्याप्त है । इस घटना ने सारे रांची वासियो का सर शर्म से झुक गया है ।
इस घटना की गहराई से जांच कर दोषियो को जल्द जल्द गिरफ्तार किया जाय।
चूँकि यह घटना जघन्य से भी जघन्यतम की श्रेणी में आता है अत: दोषियो को जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं स्फीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियो की फाँसी की सजा शुनिश्चत किया जाय।
आजसू पार्टी मृतक छात्रा के प्रति श्रध्दाजलि अर्पित करती है एवं मृतका के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है।
आज इस शर्मनाक घटना के विरोध में बुटी मंडल आजसू व्दारा मृतक छात्रा के न्याय के दिलाने हेतु कैडल मार्च बुटी बस्ती से बुटी मोड़ चौक तक निकाला गया ।जिसमें सैकड़ों संख्या में स्थानीय लोग एवं आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुनचुन राय ,राकेश कु सिंह जुगल किशोर कुदन कुमार गोविंद दुबे विवेक सिंह बलबीर यादव सूरज कुमार रामकेशवर राहुल शर्मा सुमित पांडेय विरेन्द् प्रसाद कहार रवि सुकरा मुडा संत कुमार मुकेश तिवारी तथा सैकड़ों लोग शामिल हुए ।