Breaking News

बिहार :: जातीय जनगणना के आधार पर आरक्षण को लेकर राजद का धरना

दरभंगा (विजय सिन्हा) : राजद के द्वारा जातीय जनगणना के जनसंख्या के आधार पर ओबीसी, एससी/एसटी एवं अल्पसंख्यक समाज के आरक्षण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। 

जिला राजद अध्यक्ष राम नरेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के सुझाव पर यूपीए वन की सरकार ने 2011 में सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना कराया इसमें जातीय जनगणना भी की गई, लेकिन आज तक इसका रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया गया जिस पर सरकार का 500 करोड़ रूपया खर्च किया गया था।

 उन्होंने कहा कि जब आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दी गई है तो राष्ट्रीय जनता दल की मांग है कि जातीय जनगणना एवं जनसंख्या के आधार पर ओबीसी, एससी/एसटी और अल्पसंख्यक को समाज में आरक्षण दिया जाए। वहीं सामाजिक न्याय भी है।

बैठक को संबोधित करते हुए बहादुरपुर विधायक भोला यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के आंदोलन का ही असर है कि आज केंद्र सरकार को झुकना पड़ा सभा को विधायक फराज फातमी पूर्व विधायक हरे कृष्ण यादव, भोला साहनी, प्रकाश कुमार ज्योति, रामचंद्र यादव, डॉ0 मुकेश निराला, सुभाष महतो, धीरज कुमार, राम नरेश यादव, मौजे सदाय, राशिद जमाल आदि ने भी संबोधित किया।

Check Also

अपोलो कोलकाता में शुरू हुए इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और माइक्रो न्यूरो सर्जरी को लेकर दरभंगा में मेडिकल जागरूकता कार्यक्रम

विजय भारती दरभंगा। अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कोलकाता ने होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा में  चिकित्सा …

144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …

छात्राओं का सर्वाईकल कैंसर से बचाव के लिए HPV Vaccine का टीकाकरण आज से

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अन्तर्गत दरभंगा जिला …

Trending Videos