Breaking News

रैयाम व सकरी चीनी मिल होगा चालू, गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने दरभंगा में की बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : दरभंगा समाहरणालय अवस्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में बिहार सरकार के मंत्री गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग श्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में धार्मिक न्यास बोर्ड अंतर्गत मिथिलांचल व दरभंगा में धार्मिक न्यास बोर्ड की संपत्तियों की खोज करने एवं उसे सूचीबद्ध कर न्यास बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड करने तथा दरभंगा के रैयाम एवं सकरी चीनी मिल को चालू कराने को लेकर जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम, दरभंगा, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष श्री अखिलेश प्रसाद जैन, माननीय नगर विधायक दरभंगा, श्री संजय सरावगी, विधायक, अलीनगर मिश्रीलाल यादव, विधायक, बिस्फी-सह-सदस्य बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड श्री हरिभूषण ठाकुर “बचोल”, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी व न्यास बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक की गयी। 

बैठक में मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा एवं जिला प्रशासन, दरभंगा द्वारा उपलब्ध कराये गए धार्मिक न्यास बोर्ड में निबंधित 93 एवं अनिबंधित 210 न्यास बोर्ड अंकित हैं। 

Collectoeate Darbhanga

इस संबंध में स्थानीय माननीय नगर विधायक संजय सरावगी एवं अलीनगर के माननीय विधायक मिश्रीलाल यादव द्वारा बताया गया कि प्रायः जिले के प्रत्येक गाँव, शहरी क्षेत्र के मोहल्ले में अनेक मंदिर उपलब्ध हैं, उन मंदिरों में काफी सरकारी संपत्ति है, जिन्हें अवैध रूप से बेचना प्रारंभ किया गया है एवं अधिकतर संपत्ति की बिक्री भी की जा रही है। विधायकों द्वारा भूमि सर्वे के अनुसार ऐसे मंदिरों में दर्ज भूमि की खोज करने एवं उससे अतिक्रमण हटाने हेतु अनुरोध किया गया।  बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा भी ऐसे संपत्ति की सुरक्षा हेतु कानून में दिए गए प्रावधान का विस्तार से अवगत कराते हुए बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि प्रावधान के अनुसार मंदिरों की भूमि की खोजकर विभाग द्वारा बनाए गए पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जो मंदिर अभी तक धार्मिक न्यास बोर्ड में निबंधित नहीं है, उसे भी प्रावधान के अनुसार निबंधित करते हुए एक महीने के अंदर अपना प्रस्ताव देंगे।  इसके अतिरिक्त रैयाम और सकरी के बंद पड़े चीनी मिल को चालू करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।

Ambedkar Hall Collectorate Darbhanga

बैठक में बताया गया कि निवेशक द्वारा समय पर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, जिसके कारण उसकी राशि फोरबिड (निषिद्ध) हो गयी। नई नीति के तहत नए निवेशक के लिए कार्य आगे बढ़ाने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया।     

Advertisement

बैठक के अंत में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम द्वारा मंत्री , न्यास बोर्ड के अध्यक्ष, विधायक गण,धार्मिक  न्यास बोर्ड के उपस्थित सदस्य, विधि विभाग के विशेष सचिव एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए न्यास बोर्ड की संपत्ति की सुरक्षा हेतु इस प्रकार की बैठक एवं पहल के लिये विशेष रूप से धन्यवाद किया गया एवं आश्वासन दिया गया कि बैठक में जो भी निर्णय लिये गए हैं, उनका अनुपालन किया जाएगा।

Advertisement

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos