Breaking News

मास्क नहीं पहनने वालों से ₹38 लाख की वसूली

दरभंगा : जिला दंडाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी,दरभंगा डॉ त्यागराजन एस.एम के आदेश के आलोक में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 को लेकर कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लाई गई है।

अब तक किए गए मास्क चेकिंग अभियान में दरभंगा शहरी क्षेत्र में कुल 2,566 लोगों से 01 लाख 32 हजार 800 रुपये जुर्माना की वसूली की गई है। वहीं परिवहन विभाग द्वारा 152 वाहनों को मास्क लगाकर नहीं चलने, सरकार के आदेश का अनुपालन नहीं करने के लिए  01 लाख 76 हजार 100 रुपये का जुर्माना किया गया है। 
सदर अनुमंडल क्षेत्र में कुल 27,381 लोगों को मास्क नहीं पहनने के लिए जुर्माना किया गया और बतौर 13 लाख 69 हजार 350 रुपये की वसूली की गयी।

file photo

वहीं बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र में 9,26 लोगों से मास्क नहीं पहनने के लिए 08 लाख 97 हजार 800 रुपये जुर्माना की वसूली की गयी। बिरौल अनुमंडल क्षेत्र में 8,227 लोगों से 12 लाख 33 हजार 150 रुपये की वसूली की गई। इस प्रकार 47,622 लोगों को मास्क नहीं पहनने के लिए 38 लाख 09 हजार 200 रुपये का जुर्माना किया गया है।

advertisement

सदर क्षेत्र के 25 एवं बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र के 16 कुल – 41 दुकानों प्रतिष्ठानों को दुकानदार या ग्राहकों द्वारा मास्क नहीं पहने या सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं करने के लिए सील किया गया है। इसके साथ ही जिला दंडाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने सभी को चुनाव के मद्देनजर मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए दिए हैं।

Check Also

144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …

छात्राओं का सर्वाईकल कैंसर से बचाव के लिए HPV Vaccine का टीकाकरण आज से

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अन्तर्गत दरभंगा जिला …

हल्ला बोल :: ऐतिहासिक गामी पोखर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एकजुट हुए समाज के लोग, बोले – तालाब बचाओ…

  देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। वार्ड 43 स्थित …

Trending Videos