Breaking News

रिलायंस जियो बनाम बीएसएनएल,1 रू० से भी कम में 1 जीबी ब्रॉडबैंड डेटा देगा बीएसएनएल !

रिलायंस को टक्कर देने अब बीएसएनएल ने अपPicsArt_09-03-03.57.14नी सस्ती दरों का एलान किया है. अब सरकारी दूर संचार कम्पनी उपभोक्ताओं को मात्र 249 रुपए में 300 जीबी ब्रॉडबैंड डाटा देगी. यह कंपनी एक रुपए से भी कम में एक जीबी डेटा देगी. 9 सितंबर से बीएसएनएल ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ब्राॅडबैंड के नए उपयोगकर्ता के लिए एक्सपीरियंस अनलिमिटेड बीबी-249 प्लान जारी किया है. इसमें 249 में 300 जीबी तक डाटा डाउनलोड किया जा सकेगा.

बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर जीसी पांडे ने बताया कि 249 में 300 जीबी डाटा प्लान का फायदा 6 महीने तक मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसमें कंज्यूमर्स को दो एमबीपीएस की स्पीड शुरुआती एक जीबी के लिए ही मिलेगी. फिर 1 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी.

तुलनात्मक रूप से देखें तो जहाँ बीएसएनएल का डाटा पैक सस्ता है, वहीँ रिलायन्स जियो की स्पीड अच्छी है, बीएसएनएल का कहना है कि शुरुआती स्पीड 2 एमबीपीएस की रहेगी. वहीं, जियो ने पीक डाउनलोड स्पीड 135 एमबीपीएस रखने का लक्ष्य रखा है. इसी तरह रिलायंस का लक्ष्य एक साल के अंदर 10 करोड़ यूजर्स को कवर करना है, वहीं, बीएसएनएल के पास ब्रॉडबैंड कनेक्शंस में करीब 2 करोड़ कंज्यूमर्स का बेस है. 4 जी जियो को लॉन्च किया, उसकी सर्विस 5 सि‍तंबर से मिलना शुरू होगी. अगले 4 महीने यानी 31 दिसंबर तक सर्विस मुफ्त रहेगी. रोमिंग समेत सभी वॉइस कॉल लाइफटाइम मुफ्त रहेंगे 1 जनवरी से 1 जीबी डाटा 50 रु. में मिलेगा.

अंबानी ने दावा किया कि जियो के डाटा प्लान दुनिया में सबसे सस्ते होंगे. जियो में आईपी बेस्ड कॉलिंग है. कॉल का पैसा डाटा से नहीं कटेगा. यानी भारत में डाटा रेट में 80फीसदी तक कमी की गुंजाइश है. यानी बाकी कंपनियां भी रेट कम कर सकती हैं

 

Check Also

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

सीएम ममता बनर्जी दें इस्तीफा, बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ गुंडई पर गुस्से से आग-बबूला हुए अशोक नायक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक नायक ने कहा कि …