दरभंगा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा डी.एम.सी.एच. के प्रेक्षागृह में शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इस कार्यक्रम में देश भक्ति पर आधारित विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। इन छात्र/छात्राओं की उत्कृष्ट प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्र -मुग्ध कर दिया। सभी विद्यालयों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया गया।
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
- SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर की ऑनलाइन बैठक, संत लोंगोवाल के डायरेक्टर ने की अध्यक्षता
निर्णायक मंडल द्वारा आर.एन.एम. राजकीय बालिका + 2 विद्यालय, लहेरियासराय के छात्रा द्वारा ओम नमः शिवाय…… थीम पर कथक की प्रस्तुति को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय, पचाढ़ी के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति नृत्य को द्वितीय स्थान एवं महात्मा गाँधी शिक्षण संस्थान, वाजितपुर, बहादुरपुर के छात्र/छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित प्रस्तुति को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
निर्णायक मंडल ने बेहतर प्रस्तुति को देखते हुए दो अन्य संस्थाओं को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन किया गया। इसमें माउंट समर कॉन्वेंट स्कूल, लहेरियासराय एवं के.जी.वी.भी. हरिनगर, कुशेश्वरस्थान के नाम शामिल है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला के विभिन्न अंचलों से कुल 13 विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें किलकारी, दरभंगा द्वारा देश भक्ति समूह नृत्य, आर.एन.एम. राजकीय बालिका + 2 विद्यालय, लहेरियाराय द्वारा शास्त्रीय नृत्य, के.जी.वी.भी., हरिनगर, कुशेश्वरस्थान, माउन्ट समर कॉन्वेंट स्कूल, लहेरियासराय, के.जी.वी.भी., कोयला जान, बिरौल, जवाहर नवोदय विद्यालय, पचाढ़ी, के.जी.वी.भी. सिरनियाँ, हनुमाननगर एवं सिन्ड्रेला इग्लिश स्कूल, सैदनगर, लहेरियासराय द्वारा देशभक्ति समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गयी.
महात्मा गाँधी शिक्षण संस्थान, वाजितपुर बहादुरपुर द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित समूह नृत्य, के.जी.वी.भी., मायापुर, बेनीपुर द्वारा कजरी समूह नृत्य, एम.आर.एम. कॉलेज, लालबाग, दरभंगा द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नृत्य, एम.ए.आर.एम. +2 विद्यालय, लालबाग, दरभंगा द्वारा समूह नृत्य, +2 टी.बी.एस. उच्च विद्यालय, ब्रहमपुर द्वारा देशभक्ति गीत (एकल) प्रस्तुत किया गया। सभी विजेता संस्थानों को जिला प्रशासन द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा दीप प्रज्जवलित कर विधिवत् उद्घाटन किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिक्षण संस्थानो के शिक्षकों एवं बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सृष्टि की रक्षा के लिए जल का संचयन एवं हरित आवरण को बढ़ाना समय की माँग है।
उन्होंने कहा कि आगामी पृथ्वी दिवस को दरभंगा में एक दिन में 10 लाख से अधिक पौधारोपण कर हरित आवरण को बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता संस्थानों को उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्त्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. ए.के. झा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा, डी.एस.ओ. अजय गुप्ता, सामान्य शाखा प्रभारी उप समाहर्ता मनोज कुमार पवन, डी.पी.ओ. शिक्षा संजय देव कन्हैया, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी राकेश गुप्ता, सदर डी.सी.एल.आर. पुष्पेश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बहादुरपुर, हनुमाननगर, अंचलाधिकारी, केवटी एवं विभिन्न शिक्षण संस्थान के शिक्षक एवं छात्र/छात्राएँ, एस.आर.जी. विष्णु तिवारी,शिक्षा विभाग एवं समाहरणालय के कर्मी आदि उपस्थित थे।
डीएमसीएच प्रेक्षागृह में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन का दायित्व श्री राम बुझावन यादव द्वारा बखूबी निभाया गया।