राँची:हिन्दू जागरण मंच महानगर सुजीत सिंह जी की अध्यछता में राँची में कोकर में भागवत में आये हिन्दू शेरनी परम पूजनीय दीदी साध्वी सरस्वती जी से मिलकर आशिर्वाद प्राप्त किया एवं उनके सम्मान में हिन्दू जागरण मंच की ओर से उन्हें सम्मान स्वरुप तलवार एवं चुन्नी भेंट किया।