सिमरिया (रांची ब्यूरो): समरिया प्रखंड प्रमुख मीना देवी की मासिक समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने वाले वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। स्पष्टीकरण की मांग प्रभारी बीडीओ जयप्रकाश करमाली ने की है। स्पष्टीकरण मांगे जाने वाले कर्मियों में सभी रोजगार सेवक, सभी जन सेवक, सहायक अभियंता, डाड़ी, बगरा, कसारी, जिरुआ खुर्द और पुंडरा के पंचायत सेवक, सिमरिया, बगरा, टुटीलावा और कॉपरेटीव बैंक के प्रबंधक आदि का नाम शामिल है। प्रमुख ने बताया कि बार-बार हिदायत के बाद भी कर्मी बगैर किसी सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहते हैं। जिससे विभागों की समीक्षा में बाधा पहुंच रही है। प्रमुख ने ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई की बात भी कही है।
Check Also
अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी
डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …