पटना ब्यूरो संजय कुमार मुनचुन : सात जून को भारतीय जनता पार्टी वर्चुअल रैली कर रही है. इस रैली के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह बिहार की जनता को संबोधित करेंगे. वहीं इस दिन आरजेडी पूरे प्रदेश में गरीब अधिकार दिवस बताते हुए आज खूब थाली पीटी. तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास के बाहर आकर थाली पीटकर गरीब अधिकार दिवस मनाया.
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
राबड़ी आवास के बाहर बकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तेजस्वी यादव के साथा पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव ने भी थाली पीटा. इस दौरान तेजस्वी यादव के का साथ राजद नेता भी मौजूद थे.
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद ने गृह मंत्री अमित शाह के वर्चुअल रैली का विरोध किया है. अमित शाह की वर्जुचल रैली का विरोध करने के लिए राबड़ी आवास पर इस कार्यक्रम को रखा गया था. राजद ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अपना विरोध दर्ज करवाया है.
आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद करने वाले हैं. आज शाम 4 बजे अमित शाह वर्चुअल रैली के जरिए बिहार के लोगों से जुड़ने वाले हैं. इसके लिए बीजेपी ने पुख्ता तैयारी की है. अमित शाह बिहार जनसंवाद’ को संबोधित करेंगे. हालांकि यह रैली पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और अमित शाह के साथ-साथ कार्यकर्ता भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें शामिल होंगे. बता दें, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने किसी भी तरह के जुटान पर पाबंदी लगाई है. लिहाजा अब चुनाव प्रचार जैसे काम भी वर्चुअल ही किए जा रहे हैं.