तेजस्वी यादव समेत राजद परिवार ने पीटी थाली, अमित शाह के वर्चुअल रैली के विरोध में मनाया गरीब अधिकार दिवस

पटना ब्यूरो संजय कुमार मुनचुन : सात जून को भारतीय जनता पार्टी वर्चुअल रैली कर रही है. इस रैली के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह बिहार की जनता को संबोधित करेंगे. वहीं इस दिन आरजेडी पूरे प्रदेश में गरीब अधिकार दिवस बताते हुए आज खूब थाली पीटी. तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास के बाहर आकर थाली पीटकर गरीब अधिकार दिवस मनाया.


राबड़ी आवास के बाहर बकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तेजस्वी यादव के साथा पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव ने भी थाली पीटा. इस दौरान तेजस्वी यादव के का साथ राजद नेता भी मौजूद थे.


तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद ने गृह मंत्री अमित शाह के वर्चुअल रैली का विरोध किया है. अमित शाह की वर्जुचल रैली का विरोध करने के लिए राबड़ी आवास पर इस कार्यक्रम को रखा गया था. राजद ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अपना विरोध दर्ज करवाया है.

आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद करने वाले हैं. आज शाम 4 बजे अमित शाह वर्चुअल रैली के जरिए बिहार के लोगों से जुड़ने वाले हैं. इसके लिए बीजेपी ने पुख्ता तैयारी की है. अमित शाह बिहार जनसंवाद’ को संबोधित करेंगे. हालांकि यह रैली पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और अमित शाह के साथ-साथ कार्यकर्ता भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें शामिल होंगे. बता दें, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने किसी भी तरह के जुटान पर पाबंदी लगाई है. लिहाजा अब चुनाव प्रचार जैसे काम भी वर्चुअल ही किए जा रहे हैं.

Check Also

बिहार पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खबर, होगी कार्रवाई

डेस्क। बिहार पुलिस जवानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी …

बिहार में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, IPS अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग

डेस्क। बिहार में फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। बिहार सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के …

बिहार में फिर IPS अफसरों का तबादला, पंकज कुमार दाराद को बड़ी जिम्मेदारी। यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। सरकार ने एक बार फिर से कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। …

Trending Videos