— घने कोहरे के कारण हुआ हादसा।
— सुबह लगभग आठ बजे की घटना।
–ग्रामीणों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी।
चकरनगर-इटावा (डाँ.एस.बी.एस.चौहान) : घने कोहरे में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लगातार आठ वाहन एक दूसरे से टकराये , तीन मरे छह घायल घायलों को इलाज हेतु पीजीआई में भर्ती कराया गया।
इन दिनों हाइवे की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए अलग से हाइवे थाना व चौकी बनाई जा रहीं हैं। यहां थाना ऊसराहार क्षेत्र के चैनल नम्बर 132 कुडरैल के सामने निर्माणाधीन पुलिस चौकी का काम चल रहा है।मोहरम लदा ट्रक एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए सड़क पार कर रहा था तभी मछलियों से लदी एक डी सी एम घने कोहरे में सड़क पार कर रहे ट्रक में जा घुसी।
मौके पर ही डीसीएम चालक की मौत हो गई घने कोहरे की वजह से ही धीरे धीरे वहां आठ गाड़ियां एक दूसरे से जा टकराईं जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई व छह लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने डायल 112 पर एक्सीडेंट की सूचना दी। पुलिस बल थाना ऊसराहार तत्काल मौके पर पहुंचा तथा मृतकों के शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायलों को उपचार के लिए सैफई भेजा है।
थानाध्यक्ष ऊसराहार गगन कुमार गौड़ ने बताया कि एक्सप्रेस वे को साफ करवाकर आवागमन शुरू करवा दिया गया है।
दुर्घटना में ये लोग हुए घटना के शिकार
—सभी घायल अस्पताल में भर्ती ।
–सभी घायल खतरे से बाहर।
–मृतकों के शव इटावा शव विच्छेदन ग्रह में।
एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में मृतकों व घायलों का विवरण हासिल हुआ। मछली लदी डीसीएम का चालक धोलू पुत्र राधे श्याम मीणा व हीरा लाल पुत्र खैराती लाल मीणा निवासी वैजवाड़ी नगला राज बतान जिला दौसा राजस्थान तथा रोहित पुत्र रतिराम किशन गढ़ रेवाड़ी हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई जिनके शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए शव विच्छेदन ग्रह इटावा भेजा गया है।
अन्य घायलों में नीरज निवासी नैमिशरण्य मिश्रिख सीतापुर व रविन्द्र पूजा राज नसद्दीनपुर जहांगीर गंज अम्बेडकर नगर व राकेश शर्मा सुबोध कुमार निवासी आसना हिरौली जनपद कुशी नगर तथा धर्मवीर व दीपक कोटिया कनेडा जिला महेंद्र गढ़ हरयाणा के निवासी हैं। सभी घायलों को मिनी पी जी आई सैफई उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
थाना पुलिस ने डम्पर में टक्कर मारने वाली डी सी एम आर जे 14 जी जे 8634 के खिलाफ मुकद्दमा लिखकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
घटनास्थल पर उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे
–अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर।
–यूपीडा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी लखनऊ व आगरा से मौके पर पहुंचे।
–लगभग दो घण्टे तक सड़क जाम रही।
ताखा । एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे में हुई भीषण दुर्घटना के समय मौके पर उच्चाधिकारियों ने पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी जुटा कर व्यवस्था सामान्य करने में लगे रहे।
मौके पर पुलिस विभाग के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी भरथना चंद्रपाल सिंह व थानाध्यक्ष ऊसराहार मय टीम व्यवस्था सामान्य करने में लगे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग तीन घण्टे बाद व्यवस्था सामान्य होकर हाइवे पर आवागमन शुरू हो सका।
यूपीडा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र द्विवेदी लखनऊ से घटना स्थल पर पहुंचे यूपीडा के अन्य मुख्य सुरक्षा अधिकारी जगदीश सिंह आगरा से घटना स्थल पर पहुंचे। क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी मनोहर लाल मौके पर हाइवे सामान्य करने में लगे रहे।
उधर आसपास के ग्रामीण दुर्घटनाग्रस्त डी सी एम से चारो तरफ फैली मछलियों को बटोर कर घर ले जाने में लगे रहे।
उधर पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी घायलों के हालचाल लेने के लिए सैफई अस्पताल पहुंचे सभी घायल खतरे से बाहर हैं।