Breaking News

आर.एस.एस. चीफ गगनेजा गोलीकांड में चारो आरोपियो को दो दिन का रिमांड।

unnamed jhgजालंधर (ब्यूरो) : ज्योति चौक के पास अारएसएस के सह-संचालक जगदीश गगनेजा पर हमला करने के मामले में जालंधर पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन पर गगनेजा को गोली मारने वालों के साथ मिलीभगत का अारोप है। प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अाए अारोपियों की पहचान अमित अरोड़ा, भारती संधू, हनी अौर अमर डसूजा के रूप में हुई। जोधेवाल पुलिस ने चारों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा था। इनमें अमित अरोड़ा लुधियाना से शिव सेना नेता है, जिसने खुद पर गोली चलवाकर ड्रामा रचा था। बाकी तीन अारोपी वह हैं, जिन्होंने अमित पर गोली चलाई थी। पुलिस इन्हें लुधियाना जेल से लेकर अाई है। चारों को जालंधर अदालत में पेश किया गया, जहां से उनका प्रोडक्शन वारंट लिया गया है। पंजाब न्यूज लाइव से बातचीत दौरान पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है। कमिश्नर ने बताया कि चारों युवकों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। इन्होंने लुधियाना पुलिस की पूछताछ दौरान गगनेजा पर हमले के मामले में कुछ जिक्र किया था।
इसलिए इन्हें लेकर अाए हैं।बता दें कि छ: अगस्त को जगदीश गगनेजा को ज्योति चौक के पास गोलियां मार दी गई थी। वह तब से डीएमसी लुधियाना में दाखिल है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। केस में पुलिस की काफी किरकरी हुई थी अौर पंजाब सरकार केस को सीबीअाई को देने की तैयारी में भी है। इस दौरान जालंधर पुलिस ने चार संदिग्धों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है।

 

Check Also

बिहार पुलिस को सीएम नीतीश का आवश्यक दिशा निर्देश

    डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष में …

मुहर्रम दसवीं पर श्री श्री 108 राम लक्ष्मण व्यायामशाला गायत्री मन्दिर बाकरगंज द्वारा अखाड़ियों को पिलाया गया शर्बत

    डेस्क। दसवीं मुहर्रम पर्व पर श्री श्री 108 राम लक्ष्मण व्यायामशाला गायत्री मन्दिर …

पर्दाफाश :: काजीम अंसारी ने की मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की नृशंस हत्या, सफल उद्भेदन का दरभंगा पुलिस ने किया दावा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि …