Breaking News

नगर निकायों मे दैनिक वेतन भोगी व संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा अगले आदेश तक रहेगी जारी, काम से हटाने की अफवाह से बचें

दरभंगा : नगर निगम दरभंगा तथा अन्य नगर निकायों मे दैनिक वेतन भोगी तथा संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की सेवा अगले आदेश तक जारी रहेगी। इससे पूर्व के आदेश के अनुसार इनकी सेवा 31मार्च को ही समाप्त हो रही थी ।

महापौर बैजंती खेड़िया ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी तथा संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों के हित मे हमने दूरभाष पर नगर विकास विभाग के माननीय मंत्री से इस संदर्भ मे बात की तो उन्होने आश्वासन दिया कि तत्काल दैनिक वेतन भोगी तथा संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारी अगले आदेश तक पूर्व की भाँति कार्य करते रहेंगे ।

मंत्री ने कहा है कि इस आशय का आदेश शीघ्र ही निर्गत कर दिया जाएगा । तथा इनका भुगतान भी विभाग से ही पूर्ववत होता रहेगा । जिसकी प्रक्रिया भी चल रही है । महापौर ने कहा कि कुछ लोगों ने दैनिक वेतन भोगी तथा संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों मे उन्हे काम से हटा दिए जाने का भ्रम फैलाया जा रहा है । मेयर ने बताया कि माननीय मंत्री जी से आश्वासन मिलने के बाद मै इन कर्मचारियों को विश्वास दिलाती हूँ कि भ्रम मे ना पड़ें और अपने कार्य का संपादन तत्परता पूर्वक करते रहें । श्रीमती खेड़िया ने कहा कि इनके हित की चिंता को लेकर मैं सरकार से लगातार संपर्क मे हूँ ।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos