Breaking News

सिंजेंटा फाउंडेशन :: अब कृषि उद्यमी बदलेंगे बिहार एग्रीकल्चर की तस्वीर, देश-विदेश के 22 कृषि वैज्ञानिकों ने किया निरीक्षण

डेस्क : अमेरिका, इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड से आये सिंजेंटा फाउंडेशन फ़ॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के 22 सदस्यी निदेशकों एवं वैज्ञानिकों की टीम फुलवारीशरीफ के निजामपुर गांव में किसानों से मिले और कृषि उद्यमी के द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया ।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं जीविका दीदी के स्वागत गान से हुआ । इसके बाद जीविका के राज्य परियोजना निदेशक मनोज कुमार, सिंजेंटा फाउंडेशन के सीईओ इरिक और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर साइमन ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सिंजेंटा फाउंडेशन किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कृषि उद्यमी के माध्यम से बिहार के किसानों को कृषि संबंधित सभी सुविधाएं उनके गांव में ही उपलब्ध करवा रहा है ।


सिंजेंटा फाउंडेशन के निदेशक  भास्कर रेड्डी ने किसान दीदी लोगों को संबोधित करते हुए बताया में कि बिहार में कृषि की तस्वीर कृषि उद्यमिता के विकास से ही संभव है और सिंजेंटा फाउंडेशन बिहार के प्रत्येक गांव में कृषि उद्यमीता के प्रोत्साहन के लिए दृढसंकल्पित है और प्रयासरत है ।


कौशल्या फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी कैशलेन्द्र ने किसानों को कृषि उद्यमी द्वारा डिजिटल बैंकिंग के बारे में समझाते हुए बताया कि अब किसान अपने गांव में हीं कृषि संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और बिना कैश के डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से कृषि उद्यमी से कृषि उपादान खरीद सकते हैं। इससे ना सिर्फ गांव की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव होगा बल्कि पूरे बिहार में अर्थव्यवस्था में कृषि के योगदान में वृद्धि होगी ।
गौरतलब है कि सूबे के ८ जिले .पटनाए पूर्णियाए कटिहारए पूर्वी चंपारणए मुज़हप्परपुरए समस्तीपुरए वैशाली एवं नवादा में युवाओं में उद्यमिता के विकास के लिए कौशल्या फाउंडेशन एवं जीविका द्द्वारा सिंजेंटा फाउंडेशन के सहयोग से 300 कृषि उद्यमियों को प्रोत्साहन दिया गया है । इन युवाओं को 45 दिन तक हैदराबाद में छप्त्क् में कृषि से जुड़े विभिन्न व्यवसाय एवं कृषि प्रसार पर क्लास रूम सह व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया एवं सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लेने पर इन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया ।

प्रशिक्षण उपरांत ये युवा कृषि उद्यमी के रूप में अपने गांव में कृषि व्यापार कर रहे हैं । ये उद्यमी अपने गांव के किसानों को उन्नत तकनीक से खेती सिखाते हैंए उन्हें उच्च गुणवत्तापूर्ण कृषि उपादान बाज़ार से कम मूल्य पर उपलब्ध करवाते हैं । ये उद्यमी किसानों को नई तकनीक जैसे शेड नेट में सब्जी के पौधे का नर्सरी तैयार कर पौधा उपलब्ध करवाते हैंए सोलर पंप से सिंचाईं की सुविधा उपलब्ध करवाते हैए मशीन से खेती करवाते हैंए किसानों के उत्पाद को बड़े बाज़ार में बेचकर किसानों से मुनाफ़ा भी साझा करते हैं ।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि के विकास का एक टिकाऊ मॉडल विकसित करना है जहाँ गाँव का ही एक युवा प्रशिक्षित कृषि उद्यमी होगा जो अपने किसानों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण सभी कृषि उपादान ;खाद.बीज.मशीनद्ध उचित मूल्य पर उपलब्ध कराएगाए प्रतिदिन सुबह शाम उनके खेतों पर जाकर प्रसार की सुविधा प्रदान करेगाए बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराएगाए किसानों को नई तकनीक से खेती के लिए प्रशिक्षण देगा एवं प्रत्यक्षण के माध्यम से प्रेरित करेगा । किसान के उपज का सही विपणन की जिम्मेदारी भी इन्हीं कृषि उद्यमियों की होगी । इसके लिए इन्हें संस्था द्वारा सतत मार्गदर्शन किया जाता है ।


इस अवसर पर सिंजेंटा फाउंडेशन फ़ॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर से भास्कर रेडीए अरविंदए विक्रमए अभिजीतए राहुलए केशवए कौशल्या फाउंडेशन से कौशलेंद्रए संतोषए संध्याए सिद्धार्थए अर्चना सहित 500 से अधिक किसान दीदी उपस्थित थीं ।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *