सूरज अवस्थी:लखनऊ।लखनऊ में विगत कुछ दिनों पहले सरोजनी नगर लखनऊ क्षेत्र की वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 6 की रहने वाली रिया गुप्ता का तेलीबाग चौराहे पर काफी जोरदार एक्सीडेंट हो गया था जिससे रिया गुप्ता को सर मे गंभीर चोटे आई थी राहगीरों व परिजनों ने तुरंत ही रिया को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर रिया को आईसीयू में भर्ती किया गया था।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
वहीं पर रिया का इलाज चल रहा था इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही मोहनलालगंज के लोकप्रिय विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर को पड़ी और परिवार के लोग विधायक अंब्रीश सिंह पुष्कर के पास आए और पूरी आपबीती परिजनों ने विधायक जी को बताएं विधायक जी ने तुरंत ही अपने पास से 5000 की अर्थिक मदत की और परिजनों कहा कि हम इसके लिए सरकार से भी मदद दिलाने का आश्वासन दिया। अंब्रीश सिंह पुष्कर विधायक इन्हीं सब अच्छे कामों के लिए हमेशा से जाने जाते हैं क्षेत्र की जनता इन्हीं सारे अच्छे कामों के लिए विधायक जी की वाहवाही करती रहती हैं विधायक भी हमेशा से जनता के बीच जाकर जनता की समस्याएं उजागर करने वह हर संभव मदद के लिए आगे आते रहते हैं और क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा सरकार से लड़ते रहते हैं।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)