Breaking News

बाहर से आये लोगों को चिन्ह्ति कर किया गया स्टांपिग, 14 दिनों तक रहना होगा क्वारंटाइन

दरभंगा : सरकार के निदेश के आलोक में राज्य के बाहर से यहाँ लौटे सभी व्यक्तियों का सर्वेक्षण कार्य आज युद्धस्तर पर किया जा रहा है। सर्वेक्षणकर्त्ता द्वारा उनके घर पर एक पोस्टर भी चिपकाया गया है। जिसमें उस व्यक्ति का नाम/पता/मोबाइल नम्बर लिखा गया है।

बाहर से लौटे व्यक्ति के हाथ पर एक स्टांप भी लगाया गया है। वैसे सभी व्यक्तियों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन किया जायेगा। उन्हें अपने घर में ही रहनी होगी। लेकिन जिस व्यक्ति को अपने घर में रहने में कोई कठिनाई होगी तो वैसे व्यक्ति को गाँव के स्कूल में क्वारंटाइन किया जायेगा।

इसका मतलब है कि राज्य के बाहर से आये व्यक्तियों को 15 दिनों तक अलग रखकर उनपर बराबर नजर रखी जायेगी। अगर इस बीच उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखेगा तो फिर उन्हें सामान्य गतिविधियों के लिये छोड़ा जा सकेगा।


राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रित करने हेतु जिला प्रशासन पूर्ण सक्रिय है। इस बावत कुल 06 कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांगों में कार्य प्रारंभ हो गया है। जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा आज होम क्वारंटाइन कोषांग एवं जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया। होम क्वारंटाइन कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा जिला के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दूरभाष पर सम्पर्क कर बाहर से आये व्यक्तियों के सर्वेक्षण कार्य का अनुश्रवण करने का निदेश दिया जा रहा है।

होम क्वारंटाइन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी द्वारा बताया गया कि बाहर से आये सभी व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है। उससे वार्ता कर उनका रेण्डम जाँच भी की जा रही है।


कहा कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखण्ड के ग्राम पंचायत मुखिया से व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर उन्हें बाहर से आये सभी व्यक्तियों का सर्वेक्षण सुनिश्चित कराने को निदेशित कर दिया गया है।


जिलाधिकारी द्वारा हिदायत दिया गया है कि 28 फरवरी 2020 के बाद राज्य के बाहर से आये सभी व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया जायेगा। इसमें कोई भी व्यक्ति छूटने नहीं चाहिए। बताया गया है कि राज्य के बाहर रह रहे व्यक्तियों में कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है. इसलिए बाहर से आये सभी व्यक्तियों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। अगर किसी में लक्षण दिखेगे तो उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उसकी प्रोपर चिकित्सा की जायेगी।

Check Also

दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट

दरभंगा: पोलो मैदान में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी का शक्ति प्रदर्शन …

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बहेड़ी में दिनदहाड़े बाप बेटे समेत 3 को बुरी तरह पीटकर किया ज़ख़्मी, एक की हालत गंभीर पीएमसीएच रेफर 

दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी पुराने थाने के पास पैसे के लेन-देन को लेकर …

Trending Videos