दरभंगा। भारतीय साख एवं बचत स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड दरभंगा प्रमंडल कि शाखा का स्थानातंरण शिवधारा किया गया। अब भारतीय साख कि दरभंगा में दो शाखाऐं सेवा प्रदान करेंगी- कटहलवाड़ी और शिवधारा। शिवधारा शाखा का उद्घाटन भारतीय साख एवं बचत के चेयरमैन मो0 वसीम अहमद ने फिता काट कर किया। इस मौके पर भारतीय साख एवं बचत स्वावलम्बी सहकारी समिति के शाखा प्रबंधक उपस्थित हुए। इस मौके पर समिति चेयरमैन मो0 वसीम अहमद ने कहा कि सहयोग समितियाॅ का सुचारू रूप से चलाना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए काफी सहायक सिद्ध हो रहा है। बूंद-बूंद धन संचय करने से ही आर्थिक रूप से मजबूत बना जा सकता है। भारतीय साख के संचालन से शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया हो रहा है। शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार ने कहा कि भारतीय साख गरीब लोगों के आर्थिक सबल बनाने में काफी सहायक है। छोटी-छोटी रकम रोजाना जमा करने से वितिय स्वावलम्बी प्राप्त किया जा सकता है। जदयू कार्यकर्ता प्रकाश चैधरी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय साख एवं बचत निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक कार्य संचालन कर रहा है और क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा पहुॅच रहा है।
Check Also
Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …
अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …
दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …