Breaking News

भारतीय साख समिति के शाखा का स्थानातंरण किया गया।

दरभंगा। भारतीय साख एवं बचत स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड दरभंगा प्रमंडल कि शाखा का स्थानातंरण शिवधारा किया गया। अब भारतीय साख कि दरभंगा में दो शाखाऐं सेवा प्रदान करेंगी- कटहलवाड़ी और शिवधारा। शिवधारा शाखा का उद्घाटन भारतीय साख एवं बचत के चेयरमैन मो0 वसीम अहमद ने फिता काट कर किया। इस मौके पर भारतीय साख एवं बचत स्वावलम्बी सहकारी समिति के शाखा प्रबंधक उपस्थित हुए। इस मौके पर समिति चेयरमैन मो0 वसीम अहमद ने कहा कि सहयोग समितियाॅ का सुचारू रूप से चलाना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए काफी सहायक सिद्ध हो रहा है। बूंद-बूंद धन संचय करने से ही आर्थिक रूप से मजबूत बना जा सकता है। भारतीय साख के संचालन से शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया हो रहा है। शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार ने कहा कि भारतीय साख गरीब लोगों के आर्थिक सबल बनाने में काफी सहायक है। छोटी-छोटी रकम रोजाना जमा करने से वितिय स्वावलम्बी प्राप्त किया जा सकता है। जदयू कार्यकर्ता प्रकाश चैधरी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय साख एवं बचत निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक कार्य संचालन कर रहा है और क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा पहुॅच रहा है।

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos