राज प्रताप सिंह , लखनऊ ब्यूरो। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर मुहर लगा दी है। सोमवार को योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर की तैनाती के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। इस फैसले के बाद सुजीत पांडे लखनऊ के और आलोक सिंह गौतमबुद्ध नगर के पहले पुलिस कमिश्नर बने हैं। योगी सरकार ने पुलिस सुधार की दिशा में इसे बड़ा कदम बताया है।
दरअसल, नोएडा और लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से एसएसपी का पद खाली रखा गया था। गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण को निलंबित कर दिया गया था, जबकि लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद के एसएसपी पद पर स्थानान्तरित कर दिया गया था।
आईपीएस एसोसिएशन की तरफ से लंब समय से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की मांग होती रही, लेकिन आईएएस संवर्ग के विरोध के कारण यह लागू नहीं हो पा रही थी। मगर अब योगी सरकार ने इसकी हरी झंडी दे दी है।