Breaking News

सुशांत मिस्ट्री :: दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने की सीबीआई जांच की मांग, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

डेस्क : दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बीते दिनों दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रहस्यमय तरीके से हुई मृत्यु की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(CBI) के माध्यम से जांच करवाने की मांग की।

श्री ठाकुर ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता थे, उन्होंने कम समय में बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल किया था।

सांसद ने कहा कि सुशांत सिंह के आकस्मिक निधन से आम लोगों तथा प्रशंसकों में गम का माहौल है। उन्होंने कहा कि इस प्रतिभावान अभिनेता की मृत्यु संदेह युक्त स्थिति व संदिग्ध स्थिति में हुई थी, उनके दिवंगत होने का कारण अभी तक किसी को पता नहीं चला है।

सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि मुंबई पुलिस के रवैये को देखकर लगता है कि राज्य पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील मामले में बिहार पुलिस को सहयोग न करना तथा बिहार पुलिस के साथ बदसलूकी करना इस बात को प्रमाणित करता है।

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आम जनभावना को देखते हुए उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री माननीय श्री अमित शाह जी को पत्र लिखकर, इस मामले की CBI जांच करवाने की मांग की ताकि उनके परिजनों को न्याय मिले तथा सुशांत राजपूत के दुखद व रहस्यमय मृत्यु की सच्चाई लोगों को पता चलें।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *