डेस्क : दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बीते दिनों दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रहस्यमय तरीके से हुई मृत्यु की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(CBI) के माध्यम से जांच करवाने की मांग की।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
श्री ठाकुर ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता थे, उन्होंने कम समय में बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल किया था।
सांसद ने कहा कि सुशांत सिंह के आकस्मिक निधन से आम लोगों तथा प्रशंसकों में गम का माहौल है। उन्होंने कहा कि इस प्रतिभावान अभिनेता की मृत्यु संदेह युक्त स्थिति व संदिग्ध स्थिति में हुई थी, उनके दिवंगत होने का कारण अभी तक किसी को पता नहीं चला है।
सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि मुंबई पुलिस के रवैये को देखकर लगता है कि राज्य पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील मामले में बिहार पुलिस को सहयोग न करना तथा बिहार पुलिस के साथ बदसलूकी करना इस बात को प्रमाणित करता है।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आम जनभावना को देखते हुए उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री माननीय श्री अमित शाह जी को पत्र लिखकर, इस मामले की CBI जांच करवाने की मांग की ताकि उनके परिजनों को न्याय मिले तथा सुशांत राजपूत के दुखद व रहस्यमय मृत्यु की सच्चाई लोगों को पता चलें।