
प्रमोद राही (नगराम/लखनऊ) :: भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं झाडू लगाकर संपूर्ण प्रदेश को यह संदेश दिया देते नहीं थक रहे हैं की शहर से लेकर गांव तक गांव से लेकर शहर तक कहीं गंदगी न पनपने पाएं इसलिए हर ग्राम पंचायत व टाउन एरिया सफाई कर्मियो की नियुक्ति कराई गई लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फेर कर स्वच्छ भारत मिशन के विपरीत कार्य, किया जा रहा है, ऐसा ही एक ताजा मामला मोहनलालगंज विकासखंड के टाउन एरिया नगराम का है जहां पर सफाई कर्मियो की नियुक्ति तो है, कस्बा नगराम निवासियों के माने तो सफाई कर्मियों का कार्य, चेयरमैन के घर तक ही सीमित है, जिससे नगराम में चौराहे से लेकर जगह-जगह बजबजाती नालियां गंदगी व कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिससे आने जाने के मार्ग में विभिन्न्न प्रकार के वायरस पनप रहे हैं ,
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
बढ़ते मच्छरों के कारण आए दिन कस्बा वासियों को डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियां फैल रही कस्बा वासियों में लगातार बीमारियों में इजाफा हो रहा है गंदगी के कारण राहगीरों कस्बा निवासियों के शरीर में विभिन्न प्रकार की घातक बीमारियां जन्म ले रही हैं। जिससे उनके जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है जिससे जिम्मेदार व्यक्ति व संबन्धित विभाग ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया जा रहा स्वच्छ भारत मिशन को कस्बा नगराम के संबन्धित विभाग के अधिकारी, अहमियत न रख कर जमकर धज्जियां उड़ा रहे।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)