Breaking News

सीआरपीएफ कैम्प में मनाया वन महोत्सव, लागए कई कई पौधे !

प्रतापपुर (रांची ब्यूरो): सीआरपीएफ कैंप प्रतापपुर में 67वां वन महोत्सव मनाया गया। महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जनार्दन पासवान व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख स्मिता प्रकाश, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी मोहम्मद युसुफ, सहायक कमांडेट एसके नकवी उपस्थित थे। महोत्सव में अतिथि एवं अधिकारियों द्वारा कैंप परिसर में वृक्षारोपण किया गया। मौके पर आम, अमरूद, नीबू, आंवला सहित कई फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री पासवान ने कहा कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिये वृक्षारोपण अनिवार्य है। प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेना चाहिए कि अपने जीवन में कम से कम पांच पौधा अवश्य लगाए व देख भाल करे। उन्होंने आगे कहा कि संपूर्ण मानव जीवन का अस्तित्व पेंडो पर निर्भर है। आज जिस गति से पेडो को काटा जा रहा है उससे पर्यावरण तथा मानव जीवन के लिए खतरा बनता जा रहा है।

प्राचीन काल ही पेड़ो की पूजा करने की चली आ रही प्रथा का मुख्य उदेश्य पेड़ो को बचा प्राकृतिक संतुलन को बनाये रखना था। वहीं प्रखंड प्रमुख स्मिता प्रकाश ने कहाकि वन विभाग द्धारा चलाया गया यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है। इससे न केवल जंगलों में पेड़ों की बढोतरी होगी, बल्कि प्राकृतिक संतुलन भी बना रहेगा। अन्य वक्ताओं ने कहा कि पेड़ पौधों के अस्तित्व के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। कार्यक्रम में वनक्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान, प्रतापपुर पंचायत की मुखिया रीना देवी, कपिल पासवान, वनपाल इंद्रनाथ पाण्डेय समेत सीआरपीएफ के कई जवान मौजूद थे।

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos