डेस्क : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी बढ़ई टोला मोहल्ले में बुधवार की रात नवदम्पती ने कीटनाशक दवा खाकर खुदकुशी कर ली। इलाज के दौरान डीएमसीएच में दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर गुरुवार की सुबह मोहल्ले में सनसनी फैल गई। दोनों की पहचान सौरभ कुमार (24) और पूजा कुमारी (21) के रूप में की गई है। सौरभ बढ़ई टोला निवासी स्व. नारायण यादव का पुत्र था। जबकि पूजा कुमारी नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर यादव टोला निवासी उमेश यादव की पुत्री थी। पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
सौरभ व पूजा की शादी इसी साल 22 अप्रैल हो हुई थी। बताया जाता है कि सौरभ हसन चक स्थित एक बेकरी में काम करता था। पुलिस ने कमरे से दो ग्लास व दो मोबाइल बरामद किए हैं। मोबाइल फोन को खंगाला जा रहा है।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
शवों के पोस्टमार्टम रूम में पहुंचने के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए। इस दौरान लड़का व लड़की पक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप को लेकर मारपीट की नौबत आ गई। हालांकि वहां मौजूद सदर एसडीपीओ अनोज कुमार व बेंता आपी अध्यक्ष मो. सरवर आलम ने दोनों पक्षों को शांत कराया। फिलहाल दंपती के खुदकुशी करने की वजह सामने नहीं आ सकी है। हालांकि पुलिस के अलावा लोगों का अनुमान है कि आर्थिक तंगी व पारिवारिक कलह के कारण दोनों ने खुदकुशी की होगी। पुलिस की जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आ सकेगा।
बताया जाता है कि घटना के बाद से सौरव की मां व भाई घर छोड़कर फरार हैं। मृतक सौरभ कुमार के चचेरे भाई संजीव कुमार ने बताया कि वह बगल के मकान में रहते हैं। रात को काम से लौटने के बाद उन्होंने सौरभ के कमरे से कराहने की आवाज सुनी। अंदर जाने पर देखा की पति-पत्नी उल्टियां कर रहे हैं। यह देख उन्हें शक हुआ कि दोनों ने विषपान कर लिया है। इसके बाद गंभीर हालत में मोहल्ले के अन्य लोगों के साथ दोनों को डीएमसीएच पहुंचाया गया। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि दोनों ने विषपान क्यों किया, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।
वहीं दूसरी ओर मृतका पूजा कुमारी के पिता उमेश यादव के बयान ने पूरे मामले को पेचीदा बना दिया है। उन्होंने बेंता ओपी की पुलिस को दिए गए बयान में आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने की वजह से सास व देवर ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी। उनका आरोप है कि दामाद हमेशा उनकी बेटी के पक्ष में रहता था। इसी वजह से उसकी भी हत्या कर दी गई। हालांकि मृतक सरोज कुमार के रिश्तेदार आरोपों को निराधार बता रहे हैं।
सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जहर खाने से दोनों की मौत होने की बात सामने आयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नतीजे तक पहुंचने के लिए गहरायी से जांच की जाएगी। दोनों मृतकों के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।