Breaking News

प्रशासन के चलते लापरवाही गोवंशों की हो रही ये हालत

चकरनगर ( डॉ एस बी एस चौहान ) : किसान अपनी फसल की सुरक्षार्थ अपनाते हैं घटिया किस्म के भी हथकंडे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आंखों पर बंधी है गांधारी पट्टी, गोवंशों का ही नहीं इंसानों को भी पहुंचाए जा रहे हैं गहरे जख्म।  स्मरणीय रहे कि निवर्तमान  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व उप जिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह आईएएस ने जनपद व तहसील में आरा वाले तार किसानों के द्वारा फसल सुरक्षार्थ लगाने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी थी। दुकानदार जो इन ब्लैड युक्त तारों को बेच रहे हैं उनकी दुकान और गोदाम को भी सीज करने के लिए दे दिए थे सख्त आदेश।

अब ऐसा आभास होता है कि जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन ने आरा युक्त/ ब्लैड तारों को लगाने की पूर्ण छूट दे दी हो। किसान अपने अपने खेतों पर ही नहीं आम रास्तों को भी बंद कर देते हैं पशु रास्ते निकलना या रात अंधेरे में मनुष्य को भी निकलना किसी प्रकार के लिए खतरे से खाली नहीं है।

जरा सा भी शरीर इधर उधर ही हिल जाने पर फट सकते हैं कपड़े और शरीर। जबकि ब्लड युक्त तारों को लगाने पर सरकार और अदालत ने भी इस पर पाबंदी लगाई है पर यह सारे आदेश ताक में रखकर जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन गांधारी पट्टी बांधकर कुछ भी देखने को तैयार नहीं है।Attachments area

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos