चंडीगढ़(ब्यूरो) : भाजपा के पूर्व राज्यसभा मेंबर नवजोत सिंह सिद्धू वीरवार को अाम अादमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धू को पार्टी में शामिल किए जाने के मुद्दे पर अाप नेताअों की अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में अहम बैठक हुई। इस बैठक में पूरे मामले में विचार किया गया।
मीटिंग में पार्टी के पंजाब मामलों के इंचार्ज संजय सिंह, दुर्गेश पाठक अौर सांसद भगवंत मान शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू कल दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में अाप में शामिल होने का एेलान करेंगे। इस दौरान सिद्धू की पार्टी में भूमिका पर भी विचार किया गया।
सूत्रों के अनुसार फिलहाल नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी सीएम का उम्मीदवार बनाने के मूड में नहीं है। अाप में शामिल होने के बाद सिद्धू को अाप का प्रचार कंपेन का मुखी बना सकता है।