जालंधर (उमेश बत्रा): आज मकसूदा इलाके में स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल श्रीमती अरविंद कौर की अध्यक्षता में ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से ट्रैफिक नियमों के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई | कमिश्नर पुलिस श्री अर्पित शुक्ला डी.सी.पी. ट्रैफिक सरदार रविंदर पाल सिंह संधू ,डी.सी.पी. ट्रैफिक श्री महेंद्र सिंह के नेतृत्व में ए.एस.आई. सरदार शमशेर सिंह और हेड कांस्टेबल रमेश कुमार ने बच्चों को विस्तार से ट्रैफिक नियमों व लेडीस हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी दी, इस मौके में बच्चों ने प्रण भी लिया कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे, प्रिंसिपल अरविंदर कौर ने विश्वास दिलाया कि वे और उनका स्टाफ यह सुनिश्चित करेंगे के विध्यार्थी नियम भंग न करें | इस अवसर पर श्रीमती हरमीत कोर ,श्रीमती रणजीत कोर आदि उपस्थित थे |
Check Also
दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …
Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा …
नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
देखें वीडियो भी… सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …