Breaking News

बीस सूत्री के बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय !

टंडवा (रांची ब्यूरो) : शुक्रवार को जिले के टंडवा व पत्थलगडा प्रखंड कार्यालय परिसर में हुए 20 सूत्री समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पत्थलगडा प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता 20 सुत्री अध्यक्ष तिरथनाथ दांगी व संचालन बीडीओ अभिनाश पूर्णेंदु ने किया। बैठक में सरकार द्वारा संचाली सभी योजनाओं व कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए इसका लाभ आम आदमी को दिलाने की बात कही गई। साथ हीं सरकारी कार्यक्रम की जानकारी समय-समय पर आम लोगों तक पहुचाने की भी बात कही गई। वहीं टंडवा प्रखंड कार्यालय के सभागार काक्ष में आयोजित 20 सूत्री के बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता व संचालन बीडीओ कुलदीप कुजूर ने किया। बैठक में टंडवा प्रखंड अंतर्गत बालू उठाव में अवैध वसूली एवं जेसीबी से बालू का उठाव मामला छाया रहा। इसकी शिकायत समिति के सदस्य ईश्वर दयाल पांडेय ने की, जिसपर थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने की बात कही। समिति सदस्य रिंकी देवी ने टंडवा अस्पताल में दवा नहीं मिलने का मामला उठाया। इसपर प्रभारी बलराम मुखी ने सभी मरीजों को दवा देने की बात कही और कहा कि आगे से इसकी कोई शिकायत नहीं मिलेगी।

समिति के सदस्य जगदीश महतो व गुलजार अंसारी द्वारा मनरेगा में मजदूरों का भुगतान नहीं होने की शिकायत की। इसपर बीडीओ ने तुरंत भुगतान करने की बात कही। बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने टंडवा प्रखंड के सभी पंचायत में पंचयात सेवक द्वारा सरकारी राशि का दुरुपयोग कर ज्यादा पैसा में स्ट्रीट लाइट व पानी टैंकर खरीदने का माला उठाया। वहीं बैठक में तीन बार अंनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी पर विभागीय करवाई करने की अनुशंसा करने का निर्णयः लिया गया। बैठक में टंडवा थाना प्रभारी एमएम सिंह, पिपरवार जीएस तिवारी, सीडीपीओ आदि के अलावे सभी समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Check Also

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

Trending Videos