दरभंगा : पुलिस ने दरभंगा-बहेड़ी पथ में बहेड़ी की सीमा पर ददरवाड़ा गांव के समीप दिल्ली से दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र के अमता गांव जा रहे दो ट्रक को पकड़ा है।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
जिसमें ट्रक मालिक सहित इस इलाके के 50 मजदूर सवार थे। बहेड़ी अंचल के अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण ने बताया कि अमता गांव निवासी नथुनी साह दिल्ली में ट्रक के ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। दरभंगा आए सभी लोग मुख्य रूप से दिल्ली में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मजदूर ट्रक मालिक नथुनी साह के यहां ही कार्य करते हैं।
श्री कुमार ने बताया कि ट्रक से दिल्ली से दरभंगा आए ट्रक मालिक सहित सभी मजदूरों को गांव में ही क्वॉरेंटाइन करके रखा जाएगा।
श्री कुमार ने बताया कि दिल्ली से ट्रक अमता के लिए आया है इस बीच कितने थाना मिले होंगे किसी ने इस ट्रक को नहीं रोका। उन्होंने कहा कि बहेरी सीमा पर ट्रक को रोक कर सभी का स्वास्थ्य जांच करा कर उस गांव के मुखिया के आश्वासन पर होम काँऊरनटाईन में रहेंगे के शपथपत्र पर छोड़ दिया गया है। तत्काल ट्रक को थाना पर ही रखा गया है।