Breaking News

दिल्ली से लौटे 50 मजदूरों से भरा 2 ट्रक को बहेड़ी पुलिस ने पकड़ा, स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारेंटाइन की शर्त पर मुखिया को सौंपा

दरभंगा : पुलिस ने दरभंगा-बहेड़ी पथ में बहेड़ी की सीमा पर ददरवाड़ा गांव के समीप दिल्ली से दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र के अमता गांव जा रहे दो ट्रक को पकड़ा है।

जिसमें ट्रक मालिक सहित इस इलाके के 50 मजदूर सवार थे। बहेड़ी अंचल के अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण ने बताया कि अमता गांव निवासी नथुनी साह दिल्ली में ट्रक के ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। दरभंगा आए सभी लोग मुख्य रूप से दिल्ली में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मजदूर ट्रक मालिक नथुनी साह के यहां ही कार्य करते हैं।

श्री कुमार ने बताया कि ट्रक से दिल्ली से दरभंगा आए ट्रक मालिक सहित सभी मजदूरों को गांव में ही क्वॉरेंटाइन करके रखा जाएगा।

श्री कुमार ने बताया कि दिल्ली से ट्रक अमता के लिए आया है इस बीच कितने थाना मिले होंगे किसी ने इस ट्रक को नहीं रोका। उन्होंने कहा कि बहेरी सीमा पर ट्रक को रोक कर सभी का स्वास्थ्य जांच करा कर उस गांव के मुखिया के आश्वासन पर होम काँऊरनटाईन में रहेंगे के शपथपत्र पर छोड़ दिया गया है। तत्काल ट्रक को थाना पर ही रखा गया है।

Check Also

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि …

बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर …

दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज

  देखें वीडियो भी…      सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। बीजेपी लहेरियासराय …

Trending Videos