दरभंगा : पुलिस ने दरभंगा-बहेड़ी पथ में बहेड़ी की सीमा पर ददरवाड़ा गांव के समीप दिल्ली से दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र के अमता गांव जा रहे दो ट्रक को पकड़ा है।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
जिसमें ट्रक मालिक सहित इस इलाके के 50 मजदूर सवार थे। बहेड़ी अंचल के अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण ने बताया कि अमता गांव निवासी नथुनी साह दिल्ली में ट्रक के ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। दरभंगा आए सभी लोग मुख्य रूप से दिल्ली में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मजदूर ट्रक मालिक नथुनी साह के यहां ही कार्य करते हैं।
श्री कुमार ने बताया कि ट्रक से दिल्ली से दरभंगा आए ट्रक मालिक सहित सभी मजदूरों को गांव में ही क्वॉरेंटाइन करके रखा जाएगा।
श्री कुमार ने बताया कि दिल्ली से ट्रक अमता के लिए आया है इस बीच कितने थाना मिले होंगे किसी ने इस ट्रक को नहीं रोका। उन्होंने कहा कि बहेरी सीमा पर ट्रक को रोक कर सभी का स्वास्थ्य जांच करा कर उस गांव के मुखिया के आश्वासन पर होम काँऊरनटाईन में रहेंगे के शपथपत्र पर छोड़ दिया गया है। तत्काल ट्रक को थाना पर ही रखा गया है।