Breaking News

अम्बेदकर सेना के अकाली दल विधायक विरसा सिंह वलटोरा के खिलाफ निकाली रोष रैली।

001जालंधर (राजीव धम्मि): बीते दिनों एक प्रोग्राम में विरसा सिंह वलटोरा विधयक शिरोमणि अकाली दल की ओर से भारत रत्न डॉ.बी.आर.अम्बेदकर साहिब जी के खिलाफ अपशब्द के सम्बन्ध में अम्बेदकर सेना ने इस सम्बन्ध में जालंधर के डी.सी. साहब की मांगपत्र दिया गया था पर उसके बावजूद कोई कानूनी कारवाही नहीं की गई। आज अम्बेदकर सेना एव अन्य संस्थाओं ने मिल कर विशाल रोष प्रदर्शन जो की अम्बेदकर भवन नकोदर रोड से अम्बेदकर चौक तक निकाला गया, ताकि सरकार विरसा सिंह वलटोरा के खिलाफ एस.सी. एक्ट के तहत पर्चा दर्ज किया जाये। अम्बेदकर सेना के प्रधान बलविंदर बग्गा ने कहा दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही होनी चाहिए। इस मोके पर अम्बेदकर सेना के प्रधान बलविंदर बग्गा जिला (करतारपुर), अमरजीत  (चेयरमैन नकोदर), कमलजीत राज(वाईस प्रधान करतारपुर), कुलविंदर बैंस, राकेश कुमार, नरेश कुमार एव अन्ये मोजूद थे।

Check Also

Hello world

Welcome to wiki This is your first post. Edit or delete it, then start blogging!