
राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि चिह्नित भू-माफिया के खिलाफ दर्ज मुकदमों की विवेचना अनुभवी और कुशल विवेचकों से ही कराई जाए।
सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की मानीटरिंग के अधीन मुकदमों की विवेचना के संबंध में सोमवार को दिशा-निर्देश भी जारी किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी मामलों को पुलिस रेगुलेशन के तहत विशेष रिपोर्ट मामला (एसआर केस) मानते हुए विवेचना का पर्यवेक्षण एवं अन्य कार्यवाही की जाए। यह दिशा-निर्देश प्रदेश के सभी एडीजी जोन, आईजी-डीआईजी रेंज व जिलों के पुलिस कप्तानों को भेजा गया है। डीजीपी ने कहा है कि एएसपी इस बात का ध्यान रखेंगे कि चिह्नित भू-माफियाओं से संबंधित मुकदमों की विवेचना अनुभवी और कुशल विवेचक द्वारा की जाए। चिह्नित भू-माफियाओं के विरुद्ध दर्ज मुकदमों में विवेचना ग्रहण करते ही अभियोग के विवेचक अपनी
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
विवेचना योजना तैयार करेंगे और एक हफ्ते के अंदर उसे संबंधित एएसपी से अनुमोदित कराएंगे। चिह्नित भू-माफियाओं की विवेचना के लिए अपेक्षित अभिलेखों को राजस्व, रजिस्ट्रार कार्यालय और अन्य कार्यालयों से हासिल किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर एएसपी स्वयं संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करें। जरूरत के मुताबिक सर्च सीजर एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई तेजी से की जाए। चिह्नित भू-माफियाओं से संबंधित अभिलेखों आदि का परीक्षण कराकर उसकी रिपोर्ट विधि विज्ञान प्रयोगशाला से समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त की जाए। डीजीपी ने कहा है कि चिह्नित भू-माफियाओं से संबंधित मुकदमावार समीक्षा एएसपी द्वारा की जाए। साथ ही एसएसपी-एसपी हर महीने चिह्नित भू-माफियाओं के मुकदमों की विवेचना की मुकदमावार मानीटरिंग करें। रेंज के आईजी-डीआईजी से भी कहा गया है कि वे चिह्नित भू-माफियाओं की मानीटरिंग रेंज स्तर पर गोष्ठियों के माध्यम से करें।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)