राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बड़ी संख्या में मजदूरों को काम देने के लिए लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम और राजकीय निर्माण निगम की अधिक से अधिक साइटों पर काम शुरू कराए जाएंगे। मजदूरों को काम मिल सके इसकी रूपरेखा तय करने और छोटे कामों को प्राथमिकता से कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। सड़कों के नवीनीकरण का काम युद्ध स्तर पर शुरू कराने को कहा है। उप मुख्यमंत्री ने बुधवार को कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम और राजकीय निर्माण निगम की उन परियोजनाओं की समीक्षा की जिनके काम शुरू कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में राज्य के मजदूरों को रोजगार देना है। मजदूरों को रोजी-रोटी उपलब्ध कराने में लोक निर्माण विभाग की अहम भूमिका हो सकती है। इस भूमिका का निर्वहन भी हमें करना है। ग्रामीण सड़कों के काम पर फोकस करने का निर्देश दिया। केशव मौर्य ने कहा कि दस हजार किलोमीटर लंबाई की सड़कों के नवीनकरण के कार्य स्वीकृत हैं, यह कार्य जल्द शुरू कराए जाएं। रोजगार सृजन में कोई अड़चन ना आए इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जाएं। साइटों पर सैनिटाइजर, साबुन, पानी आदि का प्रबंध हर हाल में रहे। काम में लगने वाले मजदूरों का टेंपरेचर नापा जाए तथा सोशल डिस्टेंसिग बनाते हुए काम लिया जाए। जो भी कार्य कराए जा रहे हैं, उसकी फोटो व वीडियो क्लिप बनाकर उनके पास भेजी जाए। काम शुरू करने में धन की बाधा ना आए इसके लिए वित्त विभाग से जो भी अनुमति लेनी है उसे लिया जाए। नये निर्माण, ग्रामीण मार्गों तथा मार्ग के नवीनीकरण के कार्यों और रोजगारपरक अन्य कार्यो की सूची बनाई जाए। यह भी कहा कि पीपे के पुलों के कई प्रस्ताव आए थे, यह काम भी कराना सुनिश्चित किया जाए। विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग राजीव रतन सिंह ने बताया कि वर्तमान में 238 कार्य शुरू करा दिए गए हैं। अबी 5215 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। बैठक में सचिव लोक निर्माण विभाग रंजन कुमार तथा समीर वर्मा, राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक यूके गहलोत, सेतु निगम के प्रभारी प्रबंध निदेशक एके श्रीवास्तव, प्रमुख अभियंता एसके श्रीवास्तव व राजपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
Check Also
विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर
चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …
चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा
चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए
चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …